(Sample Material) सी-सैट (CSAT) (पेपर -2) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम: निर्णयन क्षमता एवं समस्या समाधान तथा पारस्परिक कौशल - "कारण एवं प्रभाव को समझना"

सी-सैट (CSAT) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का (Sample Material)

विषय: निर्णयन क्षमता एवं समस्या समाधान तथा पारस्परिक कौशल

अध्याय: कारण एवं प्रभाव को समझना

1 नीचे प्रत्येक प्रश्न के साथ दो कथन I तथा II दिए गए हैं। ये कथन या तो स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं या स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हो सकते हैं अथवा एक सामान्य कारण हो सकते हैं। इनमें से एक कथन प्रथम कथन का प्रभाव हो सकता है। दोनों कथनों को पढ़ें और यह निर्णय करें कि इनमें से कौन - सा विकल्प दोनों कथनों के मध्य सम्बन्धों की सटीक व्याख्या करता है और फिर अपना उत्तर दें’

I. राज्य सरकार ने टेलीविजन पर कुछ प्रमुख सिनेमा चैनलों के प्रसारण पर तत्काल पाबन्दी लगाने का आदेश पारित   किया है।

II. कुछ सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट होकर आगे आए और उन्होंने टेलीविजन पर वयस्क फिल्म प्रसारित करने पर रोक लगाने की माँग की।

क. यदि कथन I कारण तथा कथन II उसका प्रभाव हो
ख. यदि कथन II कारण तथा कथन I उसका प्रभाव हो
ग. यदि दोनों ही कथन स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हों
घ. यदि दोनों ही कथन I तथा II कुछ सामान्य कारणों के प्रभाव हों

उत्तर के लिए यहां क्लिक करें