(Jobs) RPSC : Assistant Engineer (Civil/Electrical/Mechanical) Exam, 2013

Rajasthan public service commission, Ajmer

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर

राजस्थान राज्य अभियांत्रिकी सेवा (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम, 1991 के अन्तर्गत सहायक अभियन्ता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) के पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2013 के लिए विभागों द्वारा सूचित पदों हेतु आनलाइन आवेदन पत्र (व्दसपदम ।चचसपबंजपवद वितउ) आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करे। कोई सूचनां गलत या अपूर्ण भरने पर अभ्यर्थी का आवेदन रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। (शासन से रिक्त पदों का विस्तृत वर्गीकरण प्राप्त होने पर यथा समय जारी कर दिया जाएगा। आरक्षण की स्थिति एवं नियुक्ति प्रक्रिया राज्य सरकार के निर्देशा एवं नवीनतम नियमों के अध्यधीन परिवर्तनीय होगी।)

सहायक अभियन

योग्यता : भारत में विधि द्वारा संस्थापित विश्वविद्यालय से बी.ई. (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) या सरकार द्वारा इसके समकक्ष घोषित योग्यता।

सहायक अभियंता (सिविल) पंचायती राज विभाग के पदों के लिए-’’देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी अनिवार्य योग्यता है।’’

आयु: आवेदक 01.01.2014 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 37 वर्ष का नहीं हुआ हो,

वेतनमान: (रुपये 15600-39100) ग्रेड-पे संख्या-15 (रुपये 5400/-)

परीक्षा में बैठने के अवसर

नियमानुसार परीक्षा में बैठने के लिए तीन अवसर देय। राजस्थान के अनु. जाति/अनु. जनजाति के आवेदकों के लिए अवसरों का प्रतिबन्ध नहीं है। आॅनलाइन आवेदन के समय निर्धारित स्थान पर पूर्व अवसर का उल्लेख अवष्य करे। यदि पूर्व में इस परीक्षा में नहीं बैठे हैं, तो संबंधित कालम में ष्0ष् अंकित करे। गलत सूचना पर अपात्र किया जायेगा।

परीक्षा शुल्कः-

  • सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/विषेष पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु - रुपये 350/-

  • राजस्थान के NON क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग एवं विषेष पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु- रुपये 250/-

  • समस्त निःषक्तजन तथा राजस्थान की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु- रुपये 150/-

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन आयोग की वेबसाइट rpsconline.rajasthan.gov.in के माध्यम से व केवल निर्धारित Online Application Form में लिये जाएंगे। आनलाइन आवेदन-पत्रों को भरने के लिये अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेब-साइट पर उपलब्ध है। आवेदन स्वयं या राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से भरा जा सकता है।

  • परीक्षा शुल्क ई-मित्र या जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से जमा कराने हेतु रुपये 10/- राशि सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देनी होगी। वहीं से आवेदन-पत्र भरने पर रुपये 30/- का अतिरिक्त सेवा शुल्क देय होगा।

  • परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कराने हेतु आवेदक को rpsconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध नेट बैंकिंग विकल्प का चयन कर आवेदन फार्म भरने के बाद पोर्टल पर उपलब्ध SBI नेट बैंकिंग सुविधा से परीक्षा शुल्क भर कर आवेदन प्रपत्र को आनलाईन Submit करना होगा।

  • परीक्षा शुल्क का ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कराने हेतु ई-मित्र पोर्टल आवष्यक कालम की पूर्ति करने के उपरान्त वहां से प्राप्त टोकन नम्बर को उसी प्रकार से आयोग के आनलाइन फार्म में भरे।

नोट:- अभ्यर्थी यह ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन के उपरान्त उन्हं आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से उपलब्ध होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (एप्लीकेशन आई.डी.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है। अभ्यर्थी आवेदन प्रपत्र के को आवेदन न माने।

अन्तिम दिनांक:- आवेदन करने की अन्तिम दिनांकः 31.03.2013

Courtesy : RPSC