Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-48

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-48

1- निम्न में से कौन सा वाक्य श्री बाल कल्याण योजना के लक्ष्य का विवरण देता है?

(a) योजना का लक्ष्य अल्पसंख्यक लड़कियों का उत्थान है।
(b) निम्न लिंग अनुपात वाले जिलो में लड़कियों की स्थिति में सुधार करना
(c) एस-टी, एस-सी-व ओ-बी-सी- समुदाय की लड़कियों की स्थिति में सुधार करना
(d) लड़कियो की स्थिति बेहतर करना

2- प्रस्तावित अखिल भारतीय वस्तु व सेवा कर का निम्न में से कौन एक विशेषता नहीं है।

(a) यह वस्तुओं व सेवाओं के अंतिम उपयोग पर लगने वाला कर है और इससें अंततः उपभोक्ता द्वारा चुकाया जाना चाहिए।
(b) यह उत्पादन व वितरण श्रृंखला में लेनदेन के प्रत्येक चरण पर मूल्य संबर्द्धन पर लगाया जाने वाला कर है।
(c) यह एकल बिंदु गंतव्य आधारित कराधान तंत्र है।
(d) इसे राज्य व केंद्र दोनो सरकारो द्वारा लागू किया जायेगा।

3- 20 अप्रैल 1999 में, एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम को एक नयी योजना शुरू करने के लिए पुर्न संरचित किया गया। नयी योजना जो प्रारंभ की गई थी वह थीः

(a) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(b) संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
(c) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
(d) संपूर्ण रोजगार गारंटी योजना

4- आर- बी- आई अपनी ‘तरलता समा-योजना सुविधा का प्रयोग इनमें परिवर्तन लाने के लिए करती है-

1- सी-आर-आर- व एस-एल-आर-
2- रेपो व रिवर्स रेपो दर
3- बैंक दर

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चूने।

(a) 1, 2, 3
(b) 1, 2
(c) 1 केवल
(d) केवल 2

5- भारत के संदर्भ मं निम्नलिखित पर विचार करेः

1- व्यावसायिक बैंको का राष्ट्रीय करण
2- बैंको द्वारा बेसल मानको का अनुपालन
3- बैंक शाखाओं द्वारा गाँवो को गोद लेना

उपर्युक्त में से किसे वित्तीय समावेशन की प्राप्ति के कदम के रूप में देखा जा सकता है।

(a) 1, 2, 3
(b) केवल 2
(c) 2 व 3
(d) केवल 3

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6- श्रम उपशयन कार्यक्रम जो 1994 में प्रारंभ किया गया था, निम्न मे से कौन इसके उद्देश्य का बेहतर तरीके से वर्णित करता है?

(a) खतरनाक कामो में लगे हुए लोगो को उचित रोजगार
(b) हाथ से मैला साफ करने वालो का उचित नियोजन
(c) कारखानो व अन्य स्थापनाओ में लगे श्रमिको के परिवारो का उचित नियोजन
(d) असंगढित क्षेत्र के श्रमिकों का उचित नियोजन

7- आर-बी-आई ने दिसंबर 2011 में अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में निम्न नीतिगत पहलें की है-

1- इसने बैंको में जमा व बचत खाते के ब्याज दर का विनियंत्रित कर दिया है।
2- इसने बैको को अपने पंजी में एक प्रतिशत कम एस-एफ-आर- बनाये रखने की अनुमति दे दी है।
3- इसने एक लाख से ऊपर के बचत खाते पर ब्याज दर को विनियंत्रित कर दिया है।

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) 1 व 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 2 व 3

8- निम्नलिखित में से कौन रॉकेट प्रणोदक के आधार है?

1. न्यूटन का तृतीय गति नियम
2. रेखीय संवेग संरक्षण का नियम
3. कोणीय संवेग संरक्षण का नियम
4. फ़ेरेल का नियम

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

9- ग्लोबल डिमिंग के संदर्भ में इनमें से क्या सत्य नहीं है?

(a) यह पृथ्वी की सतह तक पहुचनें वाले सूर्य के प्रकाश की मात्र में कमी से संबंधित है।
(b) यह सल्फ़ेट कणों के प्रभाव स्वरूप होता है।
(c) 1960-90 के बीच 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले दशक में पृथ्वी पर धुंधालापन और बढ़ा है।
(d) यह वैश्विक तापन के प्रभाव को कम कर सकता है।

10- निम्नलिखित परिस्थितियों में से किन में रेंडियोधार्मी विकिरण का संपर्क हो सकता है।

(a) प्लूटोनियम और थोरियम का खनन और शोधान
(b) परमाणु अस्त्रें का उत्पादन ओर विस्फ़ोट
(c) परमाणु रिएक्टरों से निकलने वाला कचरा
(d) कैंसर के लिए एक्स-रे और विकिरण थेरेपी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (d) 2 (c) 3 (a) 4 (d) 5 (d) 6 (a) 7 (d) 8 (b) 9 (c) 10 (d)