Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-44

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-44

1. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. भारतीय साम्यवाद वेफ संस्थापक एम.एन.रॅय थे।
2. एम.एन.रॅय ने कानपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की थी।

उपर्युक्त कथने में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं

2. निम्न को सुमेलित करे

        दल                        राज्य
1. लेबर स्वराज पार्टी (a) मद्रास
2. कीर्ति किसान पार्टी (b) बंगाल
3. कांग्रेस लेवर पार्टी (c) पंजाब
4. लेबर किसान पार्टी (d) मुबई

(a) 1–a, 2–b, 3–c, 4–d
(b) 1–b, 2–c, 3–d, 4–a
(c) 1–c, 2–d, 3–b 4–a
(d) 1–d, 2–a, 3–c, 4–b

3. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. आलइंडिया टेड यूनियन कांग्रेस ने अपना पहला सत्रा कानपुर में आयोजित किया था।
2. मेरठ षडयंत्रा वेफस वेफ अभियुक्तों की ओर से जवाहर लाल नेहरू, एम.ए. अंसारी और एम.सी. छागला ने पैरवी की थी।

उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 व 2 दोनो
(c) केवल 2
(d) इनमें कोई नहीं

4. कांग्रेस समाजवादी पार्टी सी.एस.पीद्ध वेफ बारे में निम्न कथनों पर विचार करेः

1. सीएसपी की स्थपना 1934 में की गई थी।
2. जवाहर लाल नेहरू और बोस ने सीएसपी का समर्थन नहीं किया
3. सीएसपी ने वेफबिनेट मिशन प्लान को अस्वीकार कर दिया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) उपर्युक्त सभी
(b) 1 व 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) 1 और 3

5. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. सी.आर. दास की अध्यक्षता में 1922 में स्वराज पार्टी की स्थापना की गई थी।
2. स्वराज पार्टी ने वेफद्रीय विधन सभा की 101 सीटो में से 42 सीटें जीती।

(a) 1और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) इनमें से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. हिंदू महासभा की स्थापना मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में 1918 में हुई थी।
2. पैफजल-ए-हुसैन पंजाब की यूनियनिस्ट पार्टी से संबंध्ति थे।

उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

7. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. नागपुर झंडा सत्याग्रह मध्य 1923 में प्रारंभ किया गया था।
2. वायकोम सत्याग्रह मंदिर प्रवेश वेफ लिए शुरू किया गया था।

उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 व 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) इनमें से कोई नहीं

8. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. साइमन कमीशन ने भारतीय राज्य वेफ दो विशेषताओं की सूची बनाई थी ब्रिटिश क्षेत्रा और गैर ब्रिटिश प्रजा
2. भारत शासन अध्नियम, 1935 ने संघवाद की व्यवस्था का प्रस्ताव किया था।

उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 1 व 2 दोनो

9. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. बटलर कमिटी रिपोर्ट 1929 ने स्पष्ट रूप से यह कहा कि देशी रियासतों को कोई संप्रभु सत्ता नहीं थी।
2. गाँधी ने 1929 में नमक सत्याग्रह आरंभ किया था।

उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनो
(d) न तो एक और न 2

10. आल इंडिया स्टेट्स पीपुल्स कांग्रेस वेफ बारे में निम्न कथन पर विचार करे।

1. इसने 1927 में आकार ग्रहण किया
2. बलवंतराय मेहता, मनिलाल कोठारी और जी.आर.अभ्यंकर इसवेफ नेता थे।
3. इसका मुख्यालय दिल्ली में था।

उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) 2 व 3
(b) केवल 1 व 3
(c) 1 व 2
(d) उपर्युक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (a) 2 (b) 3 (c) 4 (b) 5 (c) 6 (b) 7 (b) 8 (b) 9 (a) 10 (c)