अध्ययन सामग्री: भारत का भूगोल "सूखा"


अध्ययन सामग्री:  भारत का भूगोल


सूखा

मानसूनी अनिश्चितता तथा अनियमितता के साथ-साथ वर्षा का असमान वितरण भारत में सूखे का मूल कारण है । भारत के सम्पूर्ण क्षेत्रफल के लगभग 12: भाग में औसत वर्षा 60 से.मी. से भी कम और केवल 8: भाग में ही औसत वर्षा 250 से.मी. से अधिक होती है । स्वाभाविक है कि कम वर्षा तथा अनियमित वर्षा वाले क्षेत्र प्रायः सूखा प्रभावित होते हैं ।
सिंचाई आयोग (1962) के अनुसार, ऐसे क्षेत्र को सूखाग्रस्त माना गया है जहाँ वर्षा की मात्रा 75 से.मी. या उससे कम होती है । जबकि भारत के मौसम विभाग ने ‘सूखा’ उस मौसम-स्थिति को बताया है, जिसमें मध्य मई से मध्य अक्टूबर के बीच लगातार किसी चार सप्ताह के बीच वर्षा की मात्रा 5 से.मी. से कम हो । ऐसा होना मानसून की असफलता का द्योतक भी होता है ।
सूखा कई प्रकार के होते हैं । इनमें प्रमुख निम्नलिखित हैं -
(क) वायुमण्डलीय,
(ख) कृषिगत
(ग) स्थायी और
(घ) अल्पकालिक/मौसमी ।
सामान्य तौर पर यहाँ कृषिगत सूखा पाया जाता है, क्योंकि वर्षा की कमी से मृदा में नमी की मात्रा घटती है जिसका कृषि-उत्पादन पर तुरन्त दुष्प्रभाव नजर आता है ।
आजादी के बाद भारत को हाल के वर्षों में सूखा का सामना ‘65-66’,‘66-67’,‘72-73’, ‘79-80’, ‘87-88’ तथा ‘99-2000’ में करना पड़ा । इसके पूर्व भी 1833, 1877, 1899, 1919 तथा 1943 भारत में भयानक सूखा के वर्ष रहे हैं । अनुभवों के आधार पर यह माना जाता है कि भारत में प्रत्येक चार वर्ष के बाद पांचवें वर्ष सूखा तथा 20वें वर्ष भयंकर सूखे की स्थिति उत्पन्न होती है । पर वैज्ञानिक विश्लेषण इसकी पुष्टि नहीं करता है ।
भारत का लगभग 2/3 क्षेत्र सूखे के प्रभाव में रहता है । कृषि मंत्रालय के अनुसार 14 राज्यों के 67 जिले इस समस्या से सर्वाधिक ग्रस्त हैं । ये राज्य हैं - पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु ।
वर्षा की तीव्रता (Intensity),  वर्षा के आवर्तन  ;(Periodicity),  संभाव्य अन्तर्भौम जल (Ground water potential) तथा कृषि उत्पाद के आधार पर सूखा की तीव्रता की पहचान तीन स्तरों पर की गई है ।

(1) अत्यन्त सूखा क्षेत्र (Extrems Draught Areas)

 भारत के सूखा-ग्रस्त कुल क्षेत्रों का 12: क्षेत्र इसके अन्तर्गत आता है । इस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 50 से.मी. से कम होती है । पष्चिमी राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तर-पश्चिम म0प्र0 के क्षेत्र इसमें आते हैं।

(2) प्रबल सूखा क्षेत्र (Severe Draught Areas)

 इसके अन्तर्गत कुल सूखा-क्षेत्र का 42: क्षेत्र आता है । सामान्यतः यहाँ 50-100 से.मी. वर्षा होती है । इसके अन्तर्गत मैदान पठार का वृष्टि-छाया प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश का रायलसीमा एवं तेलंगाना प्रदेश तथा महाराष्ट्र का मराठवाड़ा एवं विदर्भ प्रदेश आते हैं ।

(3) मध्यम सूखा क्षेत्र Moderate Draught Areas).

 इसके अन्तर्गत सबसे अधिक कुल सूखा क्षेत्र का 46: भाग आता है । यहाँ औसत वार्षिक वर्षा 100-200 से.मी. होती है । इसमें जम्मू-कश्मीर, झारखंड का छोटा नागपुर का पठार, उड़ीसा, म.प्र. का बघेलखंड क्षेत्र तथा मध्य-पूर्व का तमिलनाडु क्षेत्र आता है ।
200 से.मी. से अधिक औसत वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र में सूखे की संभावना न्यून होती है । भारत में कुल लगभग 10 लाख वर्ग कि.मी. क्षेत्र सूखाग्रस्त है ।

सूखे का कारण -

(1) मानसून की अनिश्चितता (2) वर्षा की विभिन्नता
(3) पर्वतों की दिशा (4) अनियमित चक्रवात
(5) वनों का विनाश (6) बंजर भूमि में वृद्धि
(7) मरुस्थलीकरण (8) तापमान में वृद्धि
(9) मिट्टी की संरचना (10) जल का अत्यधिक उपयोग
(11) जल-प्रबंधन पर ध्यान न दिया जाना. (12) तीव्र जनसंख्या वृद्धि, तथा
(13) नित्यवाही नदियों का अभाव, खासकर प्रायद्वीपीय भाग में ।

सूखे से उत्पन्न समस्याएँ

(1) सिंचाई के लिए जलाभाव (2) पेयजल संकट
(3) खाद्यान्न की कमी. (4) चारे की फसल की कमी.
(5) कच्चे माल की कमी (कृषि आधारित उद्योगों के लिए) (6) मूल्य-वृद्धि.
(7) वनस्पतियों के विकास में बाधा. (8) पारिस्थिति की असन्तुलन
(9) विद्युत उत्पादन में कमी विषेषकर जल विद्युत में)
(10) बेरोजगारी (11) मृदा-अपरदन
(12) सूखा राहत कार्यक्रम हेतु धनराशि जुटाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की अनेक परियोजनाओं को बन्द करना पड़ता है ।
(13) कई प्रकार की उष्ण-कटिबंधीय बीमारियाँ/महामारी.
(14) नैतिक पतन (आत्महत्या, चोरी, हत्या आदि), तथा
(15) प्रवास में वृद्धि ।

सूखा नियंत्रण कार्यक्रम -

सूखें की स्थिति न आने पाये, इसके लिए सरकार ने निम्न उपाय किये हैं -


(1) बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना -

इस योजना से पंजाब और हरियाणा में हरित-क्रांति का आगमन हुआ । ‘बंगाल का शोक’ कही जाने वाली दामोदर नदी तथा ‘बिहार का शोक’ कोसी नदी इन परियोजनाओं के कारण वरदान साबित हुई । इससे नहरों का जाल बिछाया गया ।

(2) लघुस्तरीय सिंचाई योजनाओं का विकास -

इनके अन्तर्गत मुख्य रूप से ट्यूब वेल और डीजल पम्पों से सिंचाई पर बल दिया जाता है। उदाहरण के लिए महाराष्ट्र में इनका समुचित विकास किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप वहाँ गन्ने का उत्पादन बढ़ा है । इसकी सफलता को देखते हुए छोटे-छोटे जलाशय, तालाब, कुएँ आदि का विकास तेजी से किया जा रहा है ।

(3) कृत्रिम वर्षा .

वैज्ञानिक विधि द्वारा बादलों को रोककर उसके वाष्प को जल की बूंदों में बदल देने से वर्षा कराई जाती है । इसे कृत्रिम वर्षा कहते हैं । हमारे यहाँ उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान, पुणे में कृत्रिम बरसात पर सफल शोध हुए हैं । यह संस्थान महाराष्ट्र में बारामती एवं सिरूर उत्तर प्रदेश में रिहन्द बाँध तथा केरल के तटीय भागों में सफलतापूर्वक कृत्रिम बरसात करा चुका है। वर्षा बूंद परियोजना (Project Rain Drop)'  1992 में शुरू की गई । गुजरात के कच्छ जिले के लगभग 45,500 वर्ग कि.मी. सूखा ग्रस्त क्षेत्र में 5 भूकेन्द्रों से मेघ-वीजन की योजना तैयार की गई । इससे यहाँ वर्षा की मात्रा में 3-41: वृद्धि की संभावना हो गई है ।

(4) सूखा-ग्रस्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम (DPAP-Drought Prone Area Programme)

यह कार्यक्रम एक समग्र क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के रूप में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन 1973-74 में आरम्भ किया गया है जो 75: 25 हिस्सा में केन्द्र और राज्य पोषित है । इस कार्यक्रम के मूल उद्देश्य हैं -
क) समुचित प्रौद्योगिकी को अपनाकर क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के आधार पर समन्वित विकास करना ।
ख) पारिस्थितिक संतुलन कायम रखते हुए भूमि, जल जैसे प्राकृतिक संसाधनों के साथ-साथ समग्र संसाधन का अधिकतम उपयोग करना ।
यह कार्यक्रम 16 राज्यों के 182 जिलों में चलाया जा रहा है ।

(5) मरु भूमि विकास कार्यक्रम :(DDP-Desert Development Prog.)

यह कार्यक्रम सन् 1977-78 में शुरू किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य मुख्य उद्देष्य हैं - रेगिस्तानी क्षेत्र को बढ़ने से रोकना, मरुभूमि में सूखे के प्रभाव को कम करना, प्रभावित क्षेत्रों में पारिस्थतकीय संतुलन बहाल करना, तथा इन क्षेत्रों में भूमि की उत्पादकता एवं जल संसाधनो को बढ़ाना ।

यह शत-प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम है । इसके अंतर्गत भारत में राजस्थान, हरियाणा तथा गुजरात गर्म मरुस्थल के अन्तर्गत 17 जिलों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों (जिनमें लद्दाख क्षेत्र का शीत मरुस्थल आता है) लाभान्वित होता है । अब इस कार्यक्रम को अन्य ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के साथ जोड़ दिया गया है।

यह शत-प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम है । इसके अंतर्गत भारत में राजस्थान, हरियाणा तथा गुजरात गर्म मरुस्थल के अन्तर्गत 17 जिलों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों (जिनमें लद्दाख क्षेत्र का शीत मरुस्थल आता है) लाभान्वित होता है । अब इस कार्यक्रम को अन्य ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के साथ जोड़ दिया गया है।

(6) कमान्ड क्षेत्र विकास कार्यक्रम ;(CADP - Command Area Development Prog.)  

क्षेत्र विकास कार्यक्रम की शुरूआत 1974-75 में कुल 60 बड़ी और मध्यम परियोजनाओं के साथ की गई । इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पूर्व से चल रही नदी-घाटी परियोजनाओं की कुल क्षमता तथा उपयोग हो रही क्षमता के मध्य बनी रिक्तता को पाटना है जिससे मिट्टी तथा जल संसाधन का पूर्ण उपयोग हो तथा बर्बादी को रोका जा सके । मोटे तौर पर इस कार्यक्रम के अन्तर्गत खेतों में नालियाँ बनाना, फालतू के पानी को निकालने के लिए नाले बनाना, भूमि का उचित आकार के भूखण्डों में विभाजन करना, खेतों के लिए सड़कें बनाना, चकबन्दी की व्यवस्था करना, बाजार एवं गोदामों का निर्माण तथा खेती के लिए भूमिगत जल के विकास के कार्यों को भी शामिल किया गया । इस कार्यक्रम ने भी सूखा के प्रभाव को कम करने में काफी सफलता अर्जित की है । भारत के कमांड एरिया के अनेक उदाहरण हैं, जैसे - दामोदर कमाण्ड क्षेत्र, चम्बल घाटी कमाण्ड क्षेत्र, सोन कमाण्ड क्षेत्र इत्यादि ।
(कमांड एरिया - किसी नदी द्वारा निकाली गई नहरों द्वारा सिंचित क्षेत्र ही उस नदी का ‘कमांड एरिया’ कहलाता है । कमांड एरिया का सीमांकन नहरों द्वारा सिंचित क्षेत्र के आधार पर किया जाता है ।

(7) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना पहले ‘फसल बीमा योजना’ के नाम से प्रारम्भ की गई थी । सूखा के प्रभाव को कम करने में यह कार्यक्रम भी सहायक सिद्ध हुआ है ।

(8) गंगा कल्याण योजना (GKY)
(9) 10 लाख कुंआ कार्यक्रम (MWS)
(10) राजीव गांधी राष्ट्रीय पेयजल मिशन

सुझाव - भारत में सूखा के प्रभाव को कम करने के लिए निम्न सुझाव दिये जा सकते हैं -

(1) कृषि जलवायु (Agro-climate) के आधार पर उपयुक्त फसल का चुनाव करना .
(2) शुष्क कृषि  (Dry Agriculture)  को अपनाना.
(3) कुछ विशिष्ट फसलों का विकास करना, जैसे - कपास - & (PRS-72, PRS-74) अरहर-AC-5 गेहूँ कल्याण, चावल - & CR38,CR42   आदि ।
(4) सिंचाई के विशेष साधनों का प्रयोग जैसे -
(क) टपक सिंचाई (Drip Irrigation),  तथा
(ख) छिड़काव सिंचाई (Sprinkle Irritation)
(5) नहरों के सतह का पक्कीकरण.
(6) उचित जल-क्षेत्र प्रबंधन. ;- (Watershed Management)
(7) जल संरक्षण.
(8) मिट्टी-संरक्षण (मेड़बन्दी, सीढ़ीदार खेत आदि)
(9) चारा बैंक की स्थापना,
(10) बंजर भूमि का विकास,
(11) पशुपालन और डेयरी उद्योगों का विकास,
(12) लघु तथा कुटीर उद्योग जैसे सहायक उद्योगों का विकास,
(13) वानिकी एवं सामाजिक वानिकी का विकास,
(14) पूर्व चेतावनी के माॅडल का विकास
(15) प्रशासनिक एवं राजनीतिक प्रतिबद्धता में वृद्धि,
(16) आधारभूत संरचना में विदेशी निवेश,
(17) आपात-प्रबंधन,
(18) स्वयंसेवी संस्थाओं ;छळव्द्ध को प्रोत्साहित करना तथा
(19) जनसामान्य की सहभागिता एवं पंचायत की भूमिका में गुणात्मक तथा मात्रात्मक वृद्धि।

निष्कर्ष

हरित-क्रांति से पूर्व भारत ‘सूखा’, ‘अकाल’, अथवा दुर्भिक्ष का पर्याय बना हुआ था । यहाँ के मध्ययुगीन इतिहास को देखने से स्पष्ट होता है कि सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले मारवाड़ी, पंजाबी और सिंधी जनसंख्या का राष्ट्रव्यापी विस्थापन हुआ है । परन्तु समय के परिवर्तन के साथ भारत खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया । हरित क्रान्ति ने खाद्यान्न की कमी तथा अकाल से भारत को मुक्ति दिलाई । यद्यपि मौसमी दुष्प्रभाव अपने यथार्थ रूप में विद्यमान है, तथापि भारत सरकार ने इससे निजात पाने के लिए न सिर्फ कई दीर्घकालीन योजनाओं, जैसे - सिंचाई साधनों का विकास नवीन बीजों का विकास, वैकल्पिक अर्थव्यवस्था के प्रोत्साहन आदि पर बल दिया है, बल्कि लघुकालीन योजनाओं के अन्तर्गत राहत कार्य, लघुस्तरीय सिंचाई योजनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया है । लगभग इसी प्रकार की दीर्घकालीन तथा लघुकालीन योजनाओं की अनुशंसा अकाल-आयोग (1833) द्वारा भी की गई थी ।
 

UPSC IAS सिविल सेवा परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें