संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकाडमी और नौसेना अकाडमी परीक्षा(1) 2014 आयोजित

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकाडमी और नौसेना अकाडमी परीक्षा(1) 2014 आयोजित

संघ लोक सेवा आयोग 20 अप्रैल, 2014(रवि‍वार) को देश के वि‍भि‍न्‍न स्‍थानों पर स्‍थि‍त 41 केन्‍द्रों पर राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा(1) 2014 आयोजि‍त करेगा। परीक्षार्थि‍यों के लि‍ए ई-एडमि‍ट कार्ड आयोग की वेबसाइट http://www. upsc. gov. in पर अपलोड कर दि‍ए गए है, जि‍न्‍हें डाउनलोड कि‍या जा सकता है। जि‍न परीक्षार्थि‍यों के नाम अस्‍वीकार कि‍ए गए हैं, उन्‍हें अस्‍वीकृति‍ का कारण बताते हुए पत्र उनके द्वारा दि‍ए गए ई-मेल पर भेज दि‍ए गए हैं। यदि‍ कोई परीक्षार्थी अपना ई-एडमि‍ट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता तो वह संघ लोक सेवा आयोग के स्‍वागत-कक्ष को टेलीफोन न. 011-23381125, 011-23385271 और 011-23098543 पर कि‍सी कार्य दि‍वस पर प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे के बीच संपर्क कर सकता है। परीक्षार्थि‍यों को यह ज्ञात हो कि‍ कागज पर प्रवेश-पत्र जारी नहीं कि‍ए जाएंगे। परीक्षार्थी फैक्‍स न. 011-23387310 पर भी फैक्‍स संदेश भेज सकते हैं।

यदि‍ ई-एडमि‍ट कार्ड पर परीक्षार्थी की फोटो नहीं छपी या उपलब्‍ध नहीं है, तो परीक्षार्थि‍यों को परामर्श दि‍या जाता है कि‍ वे परीक्षा केन्‍द्र में ई-एडमि‍ट कार्ड के प्रिंट-आउट के साथ अपने पहचान-पत्र की दो प्रति‍यां(प्रत्‍येक सत्र के लि‍ए एक फोटो) साथ लाए ताकि‍ उन्‍हें परीक्षा में बैठने दि‍या जा सके।

परीक्षार्थि‍यों को यह भी परामर्श दि‍या जाता है कि‍ यदि‍ उन्‍होंने कोई जानकारी मांगी है तो वे अपना ई-मेल देखे।

परीक्षा केन्‍द्र में मोबाइल फोन लाने पर रोक

मोबाइल फोन साथ लाने वाले परीक्षार्थि‍यों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दि‍या जाएगा।

परीक्षा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Courtesy : PIB