UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 28 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 28 September 2020


::National::

NTPC बाढ़ में स्टेज- 1 की पहली यूनिट में भी उत्पादन शुरू, जल्द ही बिहार को 342 मेगावाट बिजली मिलेगी

  • एनटीपीसी बाढ़ थर्मल पावर परियोजना का स्टेज-एक की पहली यूनिट उत्पादन के लिए तैयार हो गई। शिलान्यास के 21 साल बाद इसके सिन्क्रोनाइजेशन (तादात्म्य) का काम पूरा हो गया। 
  • साथ ही 36 मेगावाट तक बिजली उत्पादन भी हुआ। अब इस यूनिट का ट्रायल उत्पादन शुरू होगा। तीन माह के भीतर वाणिज्यिक उत्पादन होने लगेगा। इस तरह 90 दिन बाद बिहार को इससे 342 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी।
  • बाढ़ एनटीपीसी में 660 मेगावाट की पांच यूनिट हैं। इनमें स्टेज-2 की दोनों इकाइयों में पहले से उत्पादन शुरू है। स्टेज-एक का काम 27-09-2020 सुबह 7:32 बजे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पूरा हुआ। 
  • सिंक्रनाइजेशन प्रक्रिया में प्लांट लोड फैक्टर को देखने के लिए इसे ग्रिड से जोड़ा गया है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के मानकों के अनुसार प्लांट ने काम किया और यह लगातार 72 घंटे तक 660 मेगावाट उत्पादन करने में सफल रहा तो यूनिट के वाणिज्यिक उत्पादन की मंजूरी मिल जाएगी। 
  • इसके बाद बिहार को आवंटित 60% कोटे के अनुसार 342 मेगावाट बिजली मिलेगी। मार्च, 2022 के अंत तक तीनों यूनिट चालू हो गई तो बिहार को 1025 मेगावाट बिजली मिलेगी।
  • इस प्लांट से 297 मेगावाट अभी किसी राज्य को आवंटित नहीं है। अनावंटित कोटे से भी बिहार को 60% यानी 175 मेगावाट और बिजली मिल सकेगी। 

LAC पर तैनात हुई स्वदेशी ब्रह्मोस, आकाश और निर्भय मिसाइलें

  • भारत की जल,थल और वायु सेनाएं 24 घंटे हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं। भारत ने सीमा पर ब्रह्मोस और निर्भय क्रूज मिसाइल के अलावा जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल को भी तैनात कर दिया है।
  • बीती पांच जुलाई से भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है। दोनों देशों की फौजें बिल्कुल आमने-सामने डटी हुई हैं। ऐसी स्थिति में भारत ने सीमा पर अपने अचूक और सबसे भरोसेमंद ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को तैनात किया है। इसकी रेंज 500 किमी, निर्भय क्रूज मिसाइलें 800 किमी-रेंज हैं। वहीं चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शिनजियांग और तिब्बत क्षेत्रों में मिसाइल तैनाती की।
  • पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड ने लद्दाख में तनाव शुरू होने के बाद तिब्बत और शिनजियांग में 2,000 किलोमीटर रेंज और लंबी दूरी के हथियारों को तैनात किया है। रक्षा मामले के जानकार लोगों ने न्यूज वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि सुपरसोनिक ब्रह्मोस, सबसोनिक निर्भय मिसाइल को चीन से मुकाबला करने के लिए तैनात किया गया है।
  • ब्रह्मोस मिसाइल को लद्दाख सेक्टर में पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है, जिसमें Su-30 MKI फाइटर से स्टैंड-ऑफ हथियार पहुंचाने का विकल्प है। 
  • ब्रह्मोस का उपयोग भारत के द्वीप क्षेत्रों में एयर बेस का उपयोग करके हिंद महासागर में चोक पॉइंट बनाने के लिए किया जा सकता है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायुसेना का कार निकोबार एयर बेस SU-30 MKI के लिए उन्नत लैंडिंग ग्राउंड है, जिसका उपयोग एयर-टू-एयर रिफ्यूलेर्स का उपयोग कर सकते हैं। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

चीन से तनातनी के बीच भारतीय सेना को मिलेंगी 72 हजार अमेरिकी असॉल्ट राफलें

  • एलएसी पर चीन के साथ तनाव के बीच रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने आर्मी के लिए 72 हजार और अमेरिकी सिंग सॉर असॉल्ट राइफल खरीदने को मंजूरी दे दी है। 
  • ये आधुनिक असॉल्ट राइफल हैं। इसका 16 इंच का बैरल है और कैलिबर 7.22 एमएम है। 
  • DAC ने अधिग्रहण की नई पॉलिसी को भी मंजूरी दी है। इसके मुताबिक इंटर गवर्नमेंटल अग्रीमेंट, गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट अग्रीमेंट और सिंगल वेंडर होने पर ऑफसेट लागू नहीं होगा।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑफसेट दिशा-निर्देशों को भी संशोधित किया गया है, जिसमें घटकों पर पूर्ण रक्षा उत्पादों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी और विभिन्न मल्टीप्लायरों को ऑफसेट के निर्वहन में प्रोत्साहन देने के लिए जोड़ा गया है।
  • अमेरिक में टिक टॉक बैन के राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर कोर्ट की रोक
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टिक टॉक पर प्रतिबंध को एक संघीय न्यायाधीश द्वारा अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। 
  • अमेरिकी जिला न्यायाधीश कार्ल निकोल्स ने एक सुनवाई के बाद व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध के खिलाफ एक प्रारंभिक निषेधाज्ञा दी। न्यायाधीश ने इसे चलाने के लिए एक नवंबर की समय सीमा के खिलाफ निषेधाज्ञा देने से इनकार कर दिया। 
  • टिक टॉक के मालिक, बाइटडांस लिमिटेड ने राष्ट्रपति द्वारा अमेरिकी ऐप स्टोरों से टिकटॉक हटाने के आदेश के बाद इसे तब तक होल्ड करने का अनुरोध किया था, जब तक कि कंपनी अपने अमेरिकी परिचालन में हिस्सेदारी एक घरेलू खरीदार को नहीं बेच देती।
  • अमेरिकी जिला न्यायाधीश कार्ल निकोल्स ने एक संक्षिप्त आदेश में कहा कि वह टिकटॉक एप स्टोर प्रतिबंध को प्रभावी होने से रोकने के लिए एक प्रारंभिक निषेधाज्ञा जारी कर रहे हैं। बता दें कि निकोल्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित किए गए थे और वे पिछले साल अदालत में शामिल हुए थे। 

::Economy::

भारत की बुनियाद मजबूत, 2050 तक दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

  • दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी ने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में गिरावट के बारे में संकीर्ण सोचों को खारिज करते हुए कहा कि देश की बुनियाद मजबूत है और भारत 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। 
  • व्यापार अवसरों के मामले में देश दुनिया के अन्य समकक्ष देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। जेपी मोर्गन इंडिया समिट में अडाणी समूह के चेयरमैन ने कहा कि आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम पासा पलटने वाला साबित होगा। 
  • , ‘‘जीडीपी गणित के प्रशंसकों के लिये कुछ आंकाड़ों पर गौर करते हैं। वर्ष 1990 में वैश्विक जीडीपी 38,000 अरब डॉलर था। आज 30 साल बाद यह आंकड़ा 90,000 अरब डॉलर है। अगले तीस साल में यानी 2050 में जीडीपी 1,70,000 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है। उस समय तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।’’ 
  • देश की आर्थिक वृद्धि दर में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इसकी एक प्रमुख वजह महामारी और लॉकडाउन है। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में चार दशक में पहली बार अर्थव्यवस्था में गिरावट का अनुमान है। 
  • भारत के समक्ष चुनौतियों के बारे में अडाणी ने कहा कि देश को अगले दशक तक 1500 से 2000 अरब डॉलर पूंजी की जरूरत है। लेकिन राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष जैसे संरचनात्मक सुधारों के बावजूद पूंजी ढांचा चुनौतियां तथा अधिकार प्राप्त और स्वतंत्र नियामकों की कमी देश निर्माण और निवेश अवसरों के रास्ते में बाधा बने हुए हैं। 
  • अडाणी ने मंच से कहा कि वह सभी देशों को पश्चिमी देशों की वृद्धि के गणित के नजरिये से देखना बंद करे। उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र की खासियत अलग है। 
  • कोविड-19 संकट से आपूर्ति व्यवस्था की समस्या का पता चला। भारत उस व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ डिजिटल बदलाव की दिशा में ठोस काम कर रहा है, इससे अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी।’’

::Science and technology::

ऐस्टरॉइड Bennu से खास 'तोहफा' लाएगा NASA का OSIRIS-Rex

  • अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASAअगले महीने एक और ऐतिहासिक मिशन को अंजाम देने वाली है। OSIRIS-REx प्रोब 20 अक्टूबर को पहली बार किसी ऐस्टरॉइड से सैंपल इकट्ठा करने वाला है। ऐस्टरॉइड Bennu से यह क्राफ्ट धूलऔर कंकड़ के सैंपल लेगा। Bennu उन 22 ऐस्टरॉइड्स में से एक है जिन पर स्पेस एजेंसी आने वाले 100 सालों में नजर रखने वाली है।
  • OSIRIS-REx के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डान्टे लॉरेटा इस मिशन के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्हें इस बात का विश्वास है कि वह इस चुनौती के लिए तैयार हैं। यह चुनौती है भी काफी बड़ी। OSIRIS-REx दो साल से Bennu के चक्कर काट रहा है और स्पेस रॉक्स के मूवमेंट को ऑब्जर्व कर रहा है। अब यह Nightingale नाम के क्रेटर पर स्पाइरल करते हुए उतरेगा। यहां इसके उतरने के लिए सिर्फ 8 मीटर चौड़ा एक क्षेत्र हैं जहां इसे लैंडिंग करनी है।
  • यही अपने आप में एक बड़ा काम होगा। इसके आसपास छोटी इमारतों जैसे चट्टानी ढांचे हैं। इनके बीच से छोटे से क्षेत्र में स्पेसक्राफ्ट को संभालकर उतारना मुश्किल होगा। खास बात यह है कि OSIRIS-REx को यह काम अपने आप ही करना होगा। दरअसल, जहां वह है, वहां से धरती के बीच सिग्नल आने-जाने में 18 मिनट का गैप होता है। इसलिए रियल-टाइम में उसे 'पार्क' करना वैज्ञानिकों के लिए मुमकिन नहीं होगा।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट