UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 26 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 26 November 2020


::National::


दो दिवसीय त्रिपक्षीय अभ्यास सिटमेक्स 2020 में हिस्सा ले रही है भारतीय नौसेना


  • भारतीय नौसेना सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं के साथ अंडमान सागर में दो दिवसीय त्रिपक्षीय सिटमेक्स 2020 में हिस्सा ले रही है।
  • भारतीय नौसेना की स्वदेश निर्मित पनडुब्बी रोधी कोर्वेट (छोटा युद्धपोत) ‘कामोरता’ और मिसाइल कोर्वेट ‘करमुख’ पोत त्रिपक्षीय युद्धाभ्यास के दूसरे संस्करण में भाग ले रहे हैं। 
  • दो दिन के समुद्री अभ्यास के दौरान तीनों नौसेनाएं कई तरह के युद्धाभ्यास करेंगी जिनमें हथियार चलाना और सतह युद्ध अभ्यास शामिल है। 
  • सिटमेक्स श्रृंखला का यह अभ्यास भारतीय नौसेना, रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी (आरएसएन) और रॉयल थाई नेवी (आरटीएन) के बीच परस्पर श्रेष्ठ सहयोग और अंतर संचालन क्षमता के विकास के लिए आयोजित किया गया है।
  • अभ्यास में आरएसएन की ओर से उसके ‘दुर्जेय’ श्रेणी के फ्रिगेट ‘इंटरपिड’ और ‘एंड्योलरेंसू’ श्रेणी के टैंक लैंडिंग शिप ‘एंडेवर’ तथा आरटीएन की ओर से चाओ फ्राया श्रेणी का फ्रिगेट ‘काराबुरी’ भाग ले रहे हैं। 
  • इसका लक्ष्य तीनों मित्र देशों में समन्वय, सहयोग और साझेदारी का विकास करना है। भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित सिटमेक्स का पहला संस्करण सितंबर 2019 में पोर्ट ब्लेयर से कुछ दूर सागर में किया गया था। 
  • 2020 के इस अभ्यास का आयोजन आरएसएन ने किया है।

प्रधानमंत्री आज नवीकरणीय ऊर्जा पर तीसरे वैश्विक सम्मेलन 'री-इन्वेस्ट 2020' का करेंगे उद्घाटन 


  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 26 नवंबर 2020 को शाम 5:30 बजे तीसरे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश बैठक और प्रदर्शनी (री-इन्वेस्ट 2020) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। 
  • यह सम्मेलन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है और 26 - 28 नवंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा।
  • री-इन्वेस्ट 2020 के लिए विषय 'सतत ऊर्जा परिवर्तन के लिए नवोन्मेष'  है। 
  • नवीकरणीय और भविष्य की ऊर्जा विकल्पों पर तीन दिवसीय सम्मेलन, और निर्माताओं, डेवलपर्स, निवेशकों और नवोन्मेषकों की एक प्रदर्शनी होगी। इसमें 75 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल, 1000 से अधिक वैश्विक उद्योग जगत के नेताओं और 50,000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।
  • इसका उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा के विकास और तैनाती को बढ़ाने और वैश्विक निवेश समुदाय को भारतीय ऊर्जा हिस्सेदारों के साथ जोड़ने के विश्वव्यापी प्रयास को तेज करना है। इसका उद्देश्य 2015 और 2018 में आयोजित पहले दो संस्करणों की सफलता पर निर्माण करना और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


सऊदी अरब के नेतृत्व वाले OIC में कश्मीर पर चर्चा नहीं


  • कश्मीर का मुद्दा के ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेश मंत्रियों की बैठक में अजेंडा में नहीं है। 
  • OIC ने आधिकारिक बयान जारी किए जिनमें कश्मीर मुद्दे का कोई जिक्र ही नहीं था। 
  • OIC के सेक्रटरी जनरल यूरुफ अल-ओथाईमीन के हवाले से कहा गया है कि विदेश मंत्रियों की बैठक 'आतंकवाद के खिलाफ शांति और विकास के लिए एकजुट'। 
  • 'फिलिस्तीन, हिंसा के खिलाफ जंग, कट्टरवाद और आतंकवाद, इस्लामोफोबिया और धर्म के अपमान के अलावा काउंसिल मुस्लिम अल्पसंख्यकों और गैर-सदस्य देशों के हालात, इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में रोहिंग्याओं के लिए फंड जुटाना जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।'
  • पाक विदेश मंत्राल के बयान में कहा गया था कि कुरैशी पिछले साल अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में 'खराब मानवाधिकार और मानवीय हालात' पर चर्चा करेंगे।
  •  सऊदी अरब पाकिस्तान को दिया 3 अरब डॉलर का कर्ज वापस मांग चुका है। वहीं, UAE ने पाकिस्तान समेत कई देशों के नागरिकों को वीजा देना बंद कर दिया है।

::Economy::


केंद्रीय कर्मचारी ले सकेंगे LTC कैश वाउचर स्कीम का फायदा


  • LTC कैश वाउचर स्कीम (LTC Cash voucher scheme) को लेकर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए एक और राहत दी है. 
  • केंद्रीय कर्मचारियों ने अगर 12 अक्टूबर 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक इंश्योरेंस पॉलिसीज का प्रीमियम चुकाया है तो उन्हें इस LTC कैश वाउचर स्कीम का फायदा मिलेगा. 
  • सरकार से एक सवाल पूछा गया कि क्या खर्चों का ओरिजनल बिल देना होगा. इस पर वित्त मंत्रालय ने सफाई दी है कि कार या कोई दूसरी चीजों की खरीदारी करने पर कर्मचारी को ओरिजनल बिल देने की जरूरत नहीं है, बल्कि सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी दी जा सकती है. ऐसा करने पर उसे स्कीम का फायदा मिल सकेगा. हां अगर मांगा गया तो उन्हें ओरिजनल बिल भी देना पड़ सकता है.
  • 12 अक्टूबर वित्त मंत्रालय ने LTC कैश वाउचर स्कीम का ऐलान किया था, जिसके तहत कर्मचारियों को 12 परसेंट या इससे ज्यादा GST वाले सामान को खरीदना होगा या सर्विसेज लेनी होंगी. 
  • ये सभी खरीदारियां डिजिटल, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से भी की जा सकती है या फिर NEFT/RTGS से भी हो सकती हैं. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए वाउचर्स, बिल 31 मार्च 2021 तक जमा कराना होगा.
  • अबतक कर्मचारियों को LTC का फायदा उठाने के लिए सफर करना पड़ता था, वरना LTC नहीं मिलता मिलता था. लेकिन अब उन्हें दूसरे खर्चों के जरिए भी LTC कैश वाउचर स्कीम का फायदा मिल सकेगा. 

::Science and tech::


वैज्ञानिकों ने सबसे पुराना नैनो ढांचा तमिलनाडु में मिली एक कलाकृति में खोजा


  • वैज्ञानिकों ने दुनिया में सबसे पुरानी ज्ञात मानव निर्मित नैनो वस्तु की खोज तमिलनाडु के कीलाडी में पुरातत्व स्थल से मिले मिट्टी के बर्तन पर लगी ‘ विशेष काले रंग की परत’ में खोजी है। 
  • यह मिट्टी का बर्तन करीब 600 ईसा पूर्व का है। 
  • तमिलनाडु के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) के वैज्ञानिकों सहित अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने कहा कि मिट्टी के बर्तन पर मिली परत अबतक मिला सबसे पुराना नैनोढांचा है। 
  • उन्होंने कहा कि कार्बन नैनो ट्यूब कार्बन परमाणुओं का ढांचा होता है जो एक व्यवस्थित क्रम में होते हैं। 
  • ‘‘लेकिन मजबूत ढांचे की वजह से कार्बन नैनो ट्यूब की परत 2,600 साल से अधिक समय तक बनी रही। 
  • भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, तिरुवनंतपुरुम के नैनो पदार्थ वैज्ञानिक और इस अनुसंधान से असबद्ध एम एम शैजूमोन ने कहा कि कार्बन नैनो ट्यूब में उच्च उष्मा और विद्युत वाहकता , मजबूती सहित कई विशेष गुण होते हैं। 
  •  ‘‘अगर उच्च तापमान पर मिट्टी के बर्तन का निर्माण करने की प्रक्रिया की जानकारी मिलती है तो यह खोज और पुख्ता होगी।’’ चंद्रशेखरन ने कहा कि इसका संभावित वैज्ञानिक विश्लेषण यह हो सकता है कि इन बर्तनों पर परत चढ़ाने के लिए पौधे के रस या अन्य पदार्थ का इस्तेमाल किया गया होगा, जो उच्च तामपान की वजह से कार्बन नैनो ट्यूब में बदल गए।

Sports


महान फुटबॉलर माराडोना का निधन


  • महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की 60 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। 
  • फुटबॉल के महान खिलाड़ी को अपने घर पर ही हार्ट अटैक आया था। दो सप्ताह पहले ही उन्हें ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी।
  • माराडोना ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में अर्जेंटीना की जूनियर टीम के साथ की थी। इसके बाद वह दुनिया के सर्वकालिक महान फुटबॉलर में शामिल हो गए।
  • उन्होंने अर्जेंटीना को 1986 फुटबॉल वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका करियर शानदार रहा। माराडोना ने बोका जूनियर्स, नेपोली और बार्सेलोना के अलावा अन्य क्लब के लिए भी खेले हैं।
  •  माराडोना को इंग्लैंड के खिलाफ 1986 के टूर्नमेंट में 'हैंड ऑफ गॉड' के लिए याद किया जाता है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट