UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 November 2020


::National::


UMANG एप


  • उमंग (UMANG) एप उद्देश्य करीब 20 भागीदार विभागों से सुझाव और फीडबैक हासिल करना है। उमंग के मुख्य भागीदारों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), प्रत्यक्ष लाभ अंतरण विभाग, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और पशु पालन मंत्रालय तथा कर्मचारी चयन आयोग शामिल हैं। 
  • सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्रालय के सहयोग से उमंग का एक अंतरराष्ट्रीय संस्करण कुछ चुनिंदा देशों जैसे अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, सिंगापुर और न्यूजीलैंड के लिए जारी किया जाएगा। 
  • यह संस्करण इन देशों में रह रहे भारतीय छात्रों, प्रवासी भारतीयों और भारतीय पर्यटकों को किसी भी समय भारत सरकार की सेवाएं प्राप्त करने में मदद करेगा। यह भारत को उमंग पर उपलब्ध ‘भारतीय संस्कृति’ सेवाओं के जरिए विश्व तक पहुंच बनाने और विदेशी पर्यटकों में भारत की यात्रा के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने में मददगार होगा।
  • उमंग मोबाइल एप (नए युग के प्रशासन के लिए एकीकृत मोबाइल एप्लीकेशन) भारत सरकार का समग्र, एकमात्र, एकीकृत, सुरक्षित, बहुआयामी, बहुभाषी, बहुसेवा प्रदाता मोबाइल एप है। इसके जरिए केन्द्र और राज्यों के विभिन्न संगठनों की उच्च प्रभाव वाली सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध होती है। 
  • उमंग एप को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस विभाग (एनईजीडी) ने डेवलप किया है। 
  • प्रधानमंत्री ने इसे 163 सेवाओं के साथ 23 नवंबर, 2017 को लॉन्च किया था। फरवरी 2018 में उमंग एप ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित सरकारों के छठे विश्व सम्मेलन में ‘सर्वश्रेष्ठ एम-गवर्नमेंट सर्विस’ पुरस्कार समेत चार विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किए।
  • अब उमंग 2039 सेवाएं (88 केंद्रीय विभागों से 373, 27 राज्यों के 101 विभागों से 487 और जनोपयोगी सेवाओं के बिलों के भुगतान के लिए 1179 सेवाएं) प्रदान करता है 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


2023 में जी-20 समिट की मेजबानी करेगा भारत


  • सऊदी अरब की ओर से आयोजित 15वें G20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अब अगला सम्मेलन 2021 में इटली में होगा। 
  • 2022 में इंडोनेशिया और 2023 में G20 सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा। 
  • इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत G20 के सदस्य देशों के नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि सभी के लिए कोविड-19 के निदान, उपचार और टीके किफायती और समान तरीके से उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 समिट में प्रभावी तरीके अपना पक्ष रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत न केवल अपने पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है, बल्कि उससे आगे भी बढ़ रहा है। 
  • जी-20 साइड इवेंट, 'सेफगार्डिग द प्लैनेट-द सर्कुलर कार्बन इकोनॉमिक अप्रोच' में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत ने स्वच्छ जलवायु के लिए कई क्षेत्रों में ठोस कार्रवाई की है।
  • G20 के सदस्य देशों के नेताओं के दो दिवसीय सम्मेलन के बाद अंतिम घोषणापत्र जारी किया गया। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी भाग लिया।
  • G20 रियाद सम्मेलन में नेताओं का घोषणापत्र दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के शासन प्रमुखों या राष्ट्राध्यक्षों के सम्मेलन के समापन पर जारी किया गया।

::Economy::


बिल गेट्स को पछाड़ एलन मस्क बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर


  • टेस्ला इंक और SpaceX के फाउंडर एवं सीईओ एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है. 
  • 49 साल के मस्क की नेटवर्थ बढ़कर 127.9 अरब डॉलर हो गयी है. टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल होने के कारण उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई. टेस्ला की मार्केट वैल्यू बढ़कर 491 अरब डॉलर तक पहुंच गयी है.
  • एलन मस्क ने इसी साल अपनी नेटवर्थ में करीब 100.3 अरब डॉलर जोड़े हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक जनवरी में अमीरों की रैंकिंग में वह 35वें स्थान पर थे, लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 
  • ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक 183 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस पहले नंबर पर थे, 128 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर थे, जहां अब एलन मस्क आ गए हैं. 
  • 105 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ड चौथे नंबर पर और 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग पांचवें नंबर पर हैं. 
  • ऐसा दूसरी बार हुआ है जब बिल गेट्स दूसरे नंबर से फिसले हैं. बिल गेट्स इसके पहले कई साल तक नंबर एक पर बने हुए थे, लेकिन एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस के 2017 में नंबर एक पर आने के बाद बिल गेट्स दूसरे पायदान पर आ गए. 
  • उन्होंने साल 2006 से अब तक गेट्स फाउंडेशन को 27 अरब डॉलर का दान किया है. 

Science and tech


जमीन, हवा, पानी... कहीं से भी दुश्मन को तबाह कर सकती है दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल


  • ब्रह्मोस ऐसी ही एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। 21वीं सदी की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक, ब्रह्मोस मैच 3.5 यानी 4,300 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से उड़ सकती है।
  • सेना ने अंडमान ऐंड निकोबार से 290KM रेंज वााली ब्रह्मोस का 'लाइव मिसाइल टेस्ट' किया है। चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच इन टेस्ट्स से यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि मिसाइल कितनी सटीकता से टारगेट हिट कर सकती है। 
  • यह मिसाइल रूस और भारत के रक्षा संस्थानों के साथ आने से बनी है। BrahMos में से Brah का मतलब 'ब्रह्मपुत्र' और Mos का मतलब 'मोस्कवा'। यानी दोनों देशों की एक-एक नदी के नाम से मिलाकर इस मिसाइल का नाम बना है।
  • ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत ये है कि इसे कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है। जमीन से हवा में मार करनी वाले सुपरसोनिक मिसाइल 400 किलोमीटर दूर तक टारगेट हिट कर सकती है। 
  • पनडुब्बी वाली ब्रह्मोस मिसाइल का पहला टेस्ट 2013 में हुआ था। यह मिसाइल पानी में 40 से 50 मीटर की गहराई से छोड़ी जा सकती है।
  • ऐसी पनडुब्ब्यिां भी बनाई जा रही हैं जिनमें इस मिसाइल का छोटा रूप एक टारपीडो ट्यूब में फिट किया जाएगा। हवा में मिसाइल छोड़ने के लिए SU-30MKI का खूब इस्तेमाल होता आया है। यह मिसाइल 5 मीटर तक की ऊंचाई पर उड़ सकती है। अधिकतम 14,00 फीट की ऊंचाई तक यह मिसाइल उड़ती है। वैरियंट्स के हिसाब से वारहेड का वजन बदल जाता है। इसमें टू-स्टेज प्रपल्शन सिस्टम है और सुपरसोनिक क्रूज के लिए लिक्विड फ्यूल्ड रैमजेट लगा है।

Sports


इब्राहिमोविच के डबल से एसी मिलान की छठी जीत


  • जेेलेटन इब्राहिमोविच के दो गोलों की मदद से एसी मिलान ने नेपोली को 3-1 से हराकर सीरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली। 
  • बेहतरीन फॉर्म में चल रहे 39 साल के स्वीडिश खिलाड़ी इब्राहिमोविच के मौजूदा सत्र में छह मैचों में दस गोल हो गए हैं। 
  • एसी मिलान की ओर से एक अन्य गोल येन्स पीटर हॉग ने किया। नेपोली की ओर से स्कोरर ड्राइस मर्टेन्स रहे।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट