UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 16 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 16 November 2020


::National::


पीएम मोदी ने किया 'शांति की प्रतिमा' का  अनावरण

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन भिक्षु आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'शांति की प्रतिमा' का अनावरण किया। 
  • 151 इंच ऊंची अष्टधातु प्रतिमा को राजस्थान के पाली में स्थित विजय वल्लभ साधना केंद्र में स्थापित किया गया है। 
  • 151 इंच की अष्ट धातु से बनी मूर्ति जमीन से 27 फिट ऊंची है। 
  • इसका वजन 1300 किलो है। 
  • पीएम मोदी ने कहा, आचार्य विजयवल्लभ जी का जीवन हर जीव के लिए दया, करुणा और प्रेम से ओत-प्रोत था। उनके आशीर्वाद से आज जीवदया के लिए पक्षी हॉस्पिटल और अनेक गौशालाएं देश में चल रहीं हैं। ये कोई सामान्य संस्थान नहीं हैं। 
  • ये भारत की भावना के अनुष्ठान हैं। ये भारत और भारतीय मूल्यों की पहचान हैं। 

सरकार देश की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है: प्रधानमंत्री

  • आज भारत बहुत तेजी के साथ अपने डिफेंस सेक्‍टर को आत्‍मनिर्भर बनाने की तरफ बहुत तेजी से कदम उठा रहा है। हमारी सेनाओं ने निर्णय लिया कि वो सौ से ज्यादा अलग-अलग प्रकार की जो आवश्‍यकताएं हैं खासकर हथियार और साजो-सामान, उसको अब विदेशों से नहीं लेंगे। भारत में उत्‍पाद की हुई चीजें ही लेंगे।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्वदेशी हथियारों के कारखानों पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले ने 130 करोड़ भारतवासियों को वोकल फॉर लोकल के सिद्धांत पर अमल करने के लिए प्रेरित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जवानों का शौर्य हर परिस्थिति में विजयी रहा है, चाहे वो हिमालय की चोटियां हों, मरुस्थल का विस्तार हो या घने जंगल, अथवा समुद्र की गहराइयां।
  • उन्होंने कहा कि लोंगेवाला में भारत ने असीम शौर्य का परिचय दिया और जब भी भारतीय सैनिकों की गाथा लिखी और पढ़ी जाएगी, इस युद्ध को जरूर याद किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि सही उत्तर देने के लिए हमारे पास शक्ति और राजनीतिक इच्छाशक्ति है। 
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया आज समझ चुकी है कि भारत किसी भी कीमत पर अपने हितों के साथ समझौता नहीं करेगा। जब भी जरूरत पड़ी है, भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्‍छा शक्ति भी है। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


चीनी नागरिक ने एक कबूतर के लिए खोला खजाना, दे दिए 13 करोड़ रुपये

  • बेल्जियम में हुई नीलामी में चीन के एक खरीददार ने एक कबूतर के लिए अपने 'खजाने' का मुंह खोल दिया और करीब 13 करोड़ 40 लाख रुपये में उसे खरीद लिया। 
  • यह कबूतर कोई आम कबूतर नहीं था, बल्कि रेस में हिस्‍सा लेता है। 
  • इस तीन साल के कबूतर का नाम 'न्‍यू किम' है और बेल्जियम के नीलामीकर्ता प‍िजन पैराडाइज ने एक ऑनलाइन नीलामी में इसे बेचा है। 
  • बेल्जियम के एंटवर्प शहर के इस कबूतर का इस्‍तेमाल अब रहस्‍यमय चीनी बायर ब्रीडिंग के लिए कर सकता है। 
  • प‍िजन पैराडाइज के चेयरमैन निकोलस ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह एक विश्‍व रेकॉर्ड है, अभी तक इस तरह की नीलामी को कभी भी आधिकारिक रूप से दस्‍तावेजों में नहीं रखा गया है।' 
  • उन्‍होंने कहा, 'मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि हम इतनी अधिक धनराशि तक पहुंच सकते हैं।' न्‍यू किम कबूतर ने वर्ष 2018 में फ्रांस में हुई एक रेस में जीत हासिल किया था।

::Economy::


चीन सहित आसियान देशों ने किया दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार करार

  • आठ साल की लंबी बातचीत और विचार विमर्श के बाद चीन समेत आसियान के सदस्य देशों ने दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। 
  • एशिया में कई देशों को उम्मीद है कि इस समझौते से कोरोना महामारी की मार से तेजी से उबरने में मदद मिलेगी।  
  • क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) पर दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के वार्षिक शिखर सम्मेलन के इतर वर्चुअल तरीके से हस्ताक्षर किए गए। 
  • आसियान के 10 देशों के अलावा चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।
  • आबादी के लिहाज से देखें तो इस समझौते में शामिल देशों की कुल आबादी 2.1 अरब है। 
  • दुनिया की कुल जीडीपी का आरसीईपी में शामिल देशों की हिस्सेदारी 30 फीसदी के आसपास है, जो विश्व का सबसे बड़ा व्यापार समझौता है। हालांकि, इसमें चीन का आधिपत्य है। आसियान के दस देशों में इंडोनेशिया, मलयेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, बुर्नेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया हैं।  

::Science and tech::

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता का प्रदर्शन करने को तैयार है भारत

  • भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की भारी मारक क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है क्योंकि तीनों रक्षा बल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) विकसित मिसाइल प्रणाली की कई मारक क्षमता को अंजाम देंगे। 
  • पिछले दो महीनों में, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, जिसने ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम विकसित किया है, शौर्य मिसाइल प्रणाली सहित नई और मौजूदा दोनों मिसाइल प्रणालियों का परीक्षण करने में सफल रहा है। 
  • यह 800 किमी से अधिक लक्ष्य को मार सकता है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल अपनी कक्षा में दुनिया की सबसे तेज परिचालन प्रणाली है और हाल ही में DRDO ने मिसाइल प्रणाली की सीमा को मौजूदा 298 किमी से बढ़ाकर लगभग 450 किमी कर दिया है। 
  • चीन के साथ संघर्ष शुरू होने के तुरंत बाद स्क्वाड्रन से लैस ब्रह्मोस से लैस विमानों को भी उत्तरी सीमाओं के करीब तैनात किया गया था । 
  • भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस चेन्नई से 400 किलोमीटर से अधिक ऊंचे समुद्रों में लक्ष्य पर वार करने की अपनी क्षमता दिखाने के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण फायरिंग किया था। 
  • भारत सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लिए निर्यात बाजार खोजने पर भी काम कर रहा है, जिसे डीआरडीओ ने अपनी परियोजना पीजे 10 के तहत काफी हद तक स्वदेशी बना दिया है।

::Sports::

थीम और नडाल ने एटीपी फाइनल्स में जीत के साथ की शुरुआत

  • डोमीनिक थीम और राफेल नडाल ने ने एटीपी टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मुकाबले में जीत दर्ज की। 
  • खेले गए मुकाबले में थीम ने गत चैंपियन स्टेफानोस सितसिपास को हराकर शानदार शुरुआत की जबकि स्टार खिलाड़ी रफेल नडाल ने भी जीत के साथ आगाज किया।
  • पिछले साल फाइनल में सितसिपास के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले थीम ने लगभग खाली ओ2 एरेना में शुरुआती एकल मुकाबला 7-6, 4-6, 6-3 से अपने नाम किया।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट