UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 16 August 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 16 August 2020


::National::

वन नेशन, वन हेल्थ कार्ड

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले की प्राचीर से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू करने का एलान किया. पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज से देश में एक बहुत बड़ा अभियान नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू होने जा रहा है. यह भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा.
  • इस मिशन के तहत हर भारतीय की एक हेल्थ आईडी होगी. जब भी भारतीय डॉक्टर या दवा की दुकान पर जाएगा तो हेल्थ आईडी में सभी जानकारी रहेगी. डॉक्टर के अपॉइंटमेंट से लेकर मेडिकेशन एडवाइस तक, सब कुछ आपकी हेल्थ प्रोफाइल पर उपलब्ध रहेगा. इस हेल्थ आईडी में आपके हर टेस्ट, हर बीमारी की जानकारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी समाहित होंगी. पीएम मोदी ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन एक पूरी तरह से टेक्नोलॉजी बेस्ड पहल है.
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM), आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आता है. मरीज अपने डॉक्टर या हेल्थ प्रोवाइडर्स को हेल्थ आईडी के अपने डेटा की वन टाइम एक्सेस प्रदान कर सकेंगे. मेडिकल डेटा के लिए एक्सेस हर बार अलग से देनी होगी. NDHM मरीजों को टेली कम्युनिकेशन और ई-फार्मेसी के जरिए हेल्थ सर्विसेज रिमोटली एक्सेस करने की सुविधा व अन्य स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी उपलब्ध कराएगा.

74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लालकिले से दिए भाषण की प्रमुख बातें

  • नैशनल डिजिटल हेल्थ मिशन 
  • कोरोना वॉरियर्स को नमन
  • स्वाधीनता सेनानियों की याद
  • विस्तारवाद पर प्रहार
  • आत्मनिर्भर भारत पर जोर
  • सुधारों से मिलते फायदे
  • मेक इन इंडिया
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट
  • देशवासियों की क्षमता पर विश्वास
  • भ्रष्टाचार मुक्त भारत
  • वोकल फॉर लोकल
  • पिछड़े जिलों का विकास
  • जल जीवन मिशन
  • मध्यवर्ग को दखलअंदाजी से मुक्ति
  • नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति
  • डिजिटल इंडिया
  • महिला शक्ति को सलाम
  • कोरोना काल में इनोवेशन
  • जम्मू-कश्मीर, लद्दाख

.UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

UAE से दोस्ती के बाद इसराइल ने सऊदी अरब पर बोला

  • इसराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक ख़ास समझौता हुआ है जिसके तहत इसराइल ने वेस्ट बैंक के कुछ हिस्से को अपने नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया को फ़ौरी तौर पर रोक दिया है.
  • नेतन्याहू ने कहा है कि ट्रंप सरकार ने उन्हें बताया है कि इस समय की सबसे बड़ी ज़रूरत शांति का विस्तार करना है और फ़िलहाल वेस्ट बैंक को लेकर जारी काम रोकने को कहा है.
  • वे कहते हैं, “ये एक अमरीकी अनुरोध था कि कुछ समय के लिए इसराइली क़ानून को लागू करना बंद कर दिया जाए और हम सहमत हो गए. 
  • अमरीकियों ने हमें बताया है कि वे शांति के माहौल का विस्तार करना चाहते हैं और इस समय ये हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि शांति को आगे बढ़ाया जाए.”
  • नेतान्याहु कहते हैं कि इस समझौते से दोनों देशों को बहुत फायदा होगा और इसराइल संयुक्त अरब अमीरात के फ्री ज़ोन इलाकों से आयात करने की योजना भी बना रहा है.
  • यूएई में फ्री ज़ोन वे इलाके हैं जहां विदेशी कंपनियां आसान नियमों के साथ काम कर सकती हैं और जहां विदेशी निवेशकों को कंपनियों में पूर्ण मालिकाना हक़ लेने की इजाज़त है.
  • इस समझौते को मध्य पूर्व में शांति के लिए अहम बताते हुए नेतान्याहु ने संभावना जताई है कि ये समझौता आख़िरकार फलस्तीन क्षेत्र के लोगों के साथ भी शांति की ज़मीन तैयार करेगा.

::Science and tech::

इजराइल ने उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया

  • इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उनके देश ने लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से किए जाने वाले हमलों से रक्षा के लिए उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण किया।
  • रक्षामंत्री बेन्नी गांट्ज ने कहा कि ऐरो-2 इंटरसेप्टर का सफल परीक्षण इजराइल के तकनीकी प्रयास का एक हिस्सा है जो ‘‘यह सुनिश्चत करता है कि हम हमेशा अपने दुश्मनों से एक कदम आगे रहते हैं।’’ उन्होंने बताया कि यह परीक्षण अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी के साथ मिलकर किया गया। 
  • उल्लेखनीय है कि ऐरो-2 बहु स्तरीय प्रणाली का हिस्सा है जिसे इजराइल ने गाजा और लेबनान से दागी जाने वाली छोटी और मध्यम दूरी के रॉकेट से रक्षा के लिए विकसित किया है। 
  • इसमें ‘आयरन डोम’, ‘डैविड्स स्लिंग’ और ‘ऐरो-3’ प्रणाली शामिल हैं जो वायुमंडल के बाहर से आने खतरे का मुकाबला करने में सक्षम है। 
  • इजराइल और अमेरिका ने पिछले साल संयुक्त रूप से ऐरो-3 का परीक्षण अलास्का में किया था। इस प्रणाली को इजराइल ऐरोस्पेस इंडस्ट्रीज और अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग ने मिलकर विकसित किया है और जनवरी 2017 से यह परिचालन में है। 
  • ऐरो-2 इससे भी अधिक समय से इस्तेमाल की जा रही है और हाल के वर्षों में सीरिया की मिसाइलों का मुकाबला करने के लिए इनकी तैनाती की गई है। 
  • ऐरो रॉकेट प्रणाली को लंबी दूरी की मिसाइलों को नष्ट करने के लिए विकसित की गई है।

::Sports::

महेंद्र सिंह धोनी ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

  • महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से तो 2014 में ही संन्यास ले लिया था लेकिन अब उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप से भी खेल को अलविदा कह दिया है।
  • धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था। 
  • वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला गया यह मुकाबला भारत हारा था।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट