UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 13 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 13 September 2020


::National::

पर्यावरण मंत्रालय ने प्लास्टिक पेन के दोबारा इस्तेमाल के लिए  बाई बैक की नीति पर विचार करने को कहा

  • वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को बताया है कि उसने पेन सहित प्लास्टिक कचरे के निपटान के लिए उत्पादकों, आयातकों और ब्रांड स्वामियों को तीन उपाय सुझाए हैं।
  • बाजार में हर साल 160 करोड़ से 240 करोड़ नग उतारा जाता है और उसके रिसाइकिल नहीं होने से 91 फीसदी प्लास्टिक कचरा पैदा होता है। उसमें कहा गया है कि विस्तारित निर्माता जिम्मेदारी (ईपीआर) को उचित तरीके से लागू नहीं किया जाता है।
  • उन्होंने सुझाव दिया कि वापस खरीद (बाई बैक) की नीति को लागू किया जाना चाहिए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी एनजीटी को बताया कि पर्यावरण मंत्रालय के तहत ईपीआर के लिए राष्ट्रीय रूपरेखा पर विचार किया जा रहा है।
  • ईपीआर का अर्थ है कि जब उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद उपयोगी न रहे तो उत्पादकों को उसके निपटान की जिम्मेदारी उठानी होगी। पीठ ने मंत्रालय को अगली सुनवाई 14 अक्तूबर तक कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कौशल प्रशिक्षण संस्थानों के लिए जारी की एसओपी 

  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कौशल प्रशिक्षण संस्थानों के लिए एसओपी जारी की है। इसके तहत मंत्रालय ने उच्च शिक्षा संस्थानों को 21 सितंबर से पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति दी है।
  • मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया है। दो कुर्सियों व डेस्कों के बीच छह फुट की दूरी होनी चाहिए। 
  • इसके अलावा संस्थानों को अलग अलग टाइम स्लॉट के लिए कहा गया है, जिससे फिजिकल डिस्टेंस का पालन हो सके। 
  • इसके अलावा फैकल्टी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि पढ़ाई कार्यक्रम के दौरान वे और सभी विद्यार्थी मास्क पहने हों।

    UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

    UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

BRI को लेकर भारत को कमजोर करने के लिए चीन ने दक्षिण एशिया में तैनात किए खास राजदूत

  • संयुक्त मोर्चा निर्माण विभाग (UFWD) के करीबी चीन के एक राजनेता, नोंग रोंग को पाकिस्तान में राजदूत के रूप में भेजकर, बीजिंग बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के समर्थन में दक्षिण एशिया को प्रभावित करने की कोशिश में है। राजदूत नोंग ने इसी सप्ताह इस्लामाबाद में कैरियर राजनयिक याओ जिंग की जगह ली।
  • दक्षिण एशिया में तैनात चीनी राजदूतों पर गौर करें तो पता चलता है कि बांग्लादेश में बीजिंग की ओर से तैनात ली जिमिंग और श्रीलंका में पूर्व चीनी राजदूत Cheng Xueyuan के UFWD के साथ संबंध थे। यह वह संगठन है जिसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कई वर्षों तक कार्य किया है।
  • यहां तक कि नेपाल में चीनी राजदूत होउ योंकी एक एशियाई मामलों की विशेषज्ञ हैं। वे पीएलए खुफिया पृष्ठभूमि के साथ 2012-2013 में विदेश सुरक्षा मामलों के विभाग के निदेशक थीं। वहीं उर्दू में महारथ हासिल एंबेसडर होउ को बीजिंग द्वारा नेपाल में कम्युनिस्ट आंदोलन को एक साथ रखने और प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली और पार्टी अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल या प्रचंड के बीच विभाजन करने का काम सौंपा गया है। स्पष्ट रूप से दक्षिण एशिया में चीन के राजदूतों का कार्य BRI को आगे बढ़ाना और भारतीय सभ्यता के प्रभाव को आक्रामक रूप से कम करना है।  

भारत-चीन के बीच तनाव को घटाने के लिए सहमति

  • रूस के मॉस्को में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर  (Jaishankar Prasad) और चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) के बीच बैठक (India China Meeting) हुई। दो घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक में भारत और चीन सीमा विवाद को घटाने के लिए राजी हो गए हैं। 
  • विदेश मंत्रालय ने बयान जारी (India China Meeting) कर कहा, ‘बैठक के दौरान दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि सीमा पर वर्तमान स्थिति किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। साथ ही दोनों देशों के जवानों के बीच बातचीत जारी रखने, तुरंत पीछे हटने और तनाव कम करने को लेकर सहमति बनी। दोनों देशों के बीच 5 सूत्रीय फॉर्मूले पर रजामंदी हो गई है।
  • वहीं सीमा से जुड़े मामलों पर विशेष प्रतिनिधि तंत्र के माध्यम से संवाद जारी रखा जाएगा। साथ ही इस बात पर मंजूरी की गई हैं कि पूर्व के सभी समझौतों को भी ध्यान में रखा जाएगा और कहा गया कि मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमा पर शांति जरूरी है। सीमा क्षेत्रों में शांति के लिए विश्वास कायम करने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी।

::Economy::

रिलायंस ने अमेजन को दिया 40% हिस्सेदारी खरीदने का ऑफर

  • मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 200 अरब डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। शेयरों में आई जबरदस्त उछाल से कंपनी इस मुकाम पर पहुंचने में सफल रही। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,14,764.90 करोड़ रुपये यानी 192.85 अरब डॉलर पहुंच गया। कुल मिलाकर कंपनी की मार्केट वैल्यू 200.68 अरब डॉलर पहुंच गई।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अमेज़न इंक  को अपने खुदरा व्यापार में लगभग 20 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की पेशकश कर रही है। अमेज़न रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निवेश करने के बारे में रूचि ले रही है। मुंबई स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज, अमेज़न की सहायक कंपनी में 40% हिस्सेदारी के रूप में बेचने के लिए तैयार है।
  • ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने रिलायंस रिटेल कारोबार में 40% हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेजन को ऑफर दिया है। यानी अगर ये डील होती है तो रिलायंस अपनी रिटेल सबसीडियरी में 40% हिस्सा अमेजन को दे सकती है। वहीं दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजारों में मुकेश अंबानी का दबदबा बढ़ जाएगा। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार 20 अरब डॉलर का यह सौदा भारत के साथ-साथ अमेजन के लिए भी सबसे बड़ा सौदा होगा।

फुटबॉल फील्ड जितने विशाल ऐस्टरॉइड 2012QL2 के साथ, बुलेट से भी 10 गुना तेज स्पीड

  • ऐस्टरॉइड 2012QL2 14-09-2020 को  धरती से 42 लाख मील करीब से गुजरेगा। 
  • इस ऐस्टरॉइड का आकार भी काफी बड़ा है। यह 53-120 मीटर तक चौड़ा है। यह करीब दो फुटबॉल फील्ड या ब्रिटेन के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट लंदन आई जितना विशाल हो सकता है। इसका आकार ही नहीं, जिस गति से यह पृथ्वि के पास से गुजरेगा वह भी अपने आप में हैरान करने वाली है। ऐस्टरॉइड 2012QL2 23,668 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरेगा जो बुलेट की गति से भी 11.5 गुना ज्यादा है। हालांकि, बावजूद इसके इस ऐस्टरॉइड की पृथ्वि से टक्कर की संभावना बेहद कम है।
  • अगर कोई ऐस्टरॉइड पृथ्वि से टकराता भी है तो पृथ्वि के वायुमंडल में दाखिल होने के साथ ही वह टूटकर जलने लगता है जिससे उसके कारण ज्यादा नुकसान की संभावना नहीं होता है। ऐसी ही आशंका वैज्ञानिकों ने ऐस्टरॉइड 2018VP1 के लिए जताई है जो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले धरती की ओर आने वाला है। इसका आकार एक कार जितना छोटा है।

::Sports::

हैमिल्टन ने जीती 90वीं रेस

  • लुईस हैमिल्टन ने मर्सिडीज के अपने साथी ड्राइवर वाल्टेरी बोटास को पछाड़ कर टस्कन ग्रां प्रि फॉर्मूला वन रेस जीत ली। रिकॉर्ड 95वीं बार पोल पॉजिशन से शुरुआत करने वाले हैमिल्टन की यह इस सत्र की छठी और कॅरिअर की 90वीं जीत है।
  • •   वह दिग्गज माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड 91 जीत की बराबरी से एक दूर हैं। रेडबुल के अलेक्स एल्बोन (तीसरे स्थान) ने कॅरिअर में पहली बार पोडियम फीनिश किया। फेरारी की यह 1000वीं फॉर्मूला वन रेस थी और उसके ड्राइवर चार्ल्स लेक्लर्क आठवें और सबेस्टियन वीटल दसवें स्थान पर रहे। इस जीत से हैमिल्टन (190) ने ड्राइवर तालिका में बोटास (135) पर 60 अंकों की बढ़त बना ली है। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट