UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 10 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 10 October 2020


::National::

राजस्थान  केंद्रीय विद्यालय का  उद्घाटन करेंगें केंद्रीय शिक्षा मंत्री

  • हरियाणा, उड़ीसा व राजस्थान में 4 नए केंद्रीय विद्यालयों (Central Schools) शुरूआत की जा रही है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित आईआईआईटी श्रीसिटी में ज्ञान सर्किल वेंचर्स टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेटर भी शुरू किया जाएगा. जिन चार केन्द्रीय विद्यालयों का उद्घाटन किया जाना है, उनके नाम हैं नयागढ़ केंद्रीय विद्यालय (ओडिशा), महुलदिहा केंद्रीय विद्यालय, राईरंगपुर (ओडिशा), हनुमानगढ़ केंद्रीय विद्यालय (राजस्थान) और फरीदाबाद केंद्री विद्यालय (हरियाणा).
  • इसके अलावा आईआईआईटी श्रीसिटी चित्तूर आंध्र प्रदेश में एमईआईटीवाई-वित्तपोषित टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्कुबेटर का भी उद्घाटन किया जाएगा. अब तक अस्थायी भवन से संचालित इन चारों स्कूलों के निर्माण पर लगभग 68.60 रुपए करोड़ की लागत लगी. इनसे ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान में लगभग 4000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 8 अक्टूबर को इन विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे.
  • आईआईआईटी श्रीसिटी ने एंटरप्रेन्योरशिप को ध्यान में रखते हुए 2020 में ही टीबीआई, ज्ञान सर्किल वेंचर्स का शुभारंभ किया था. ज्ञान सर्किल वेंचर्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा अनुमोदित टेक्नोलॉजी इन्क्यूबेशन एंड डेवलपमेंट आफ एंटरप्रेनयर्स (टीआईडीई 2.0) के रूप में कार्य करेगा.
  • यह कई विषयों में नवाचार और उद्यमिता का संवर्धन करता है. यहां नई तकनीकों जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई),ब्लाक-चेन, साईबर फिजिकल सिस्टम (सीपीएस), साईबर सिक्यूरिटी, इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी), रोबोटिक्स इत्यादि द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप की भावना का विकास किया जाएगा.
  • ज्ञान सर्किल वेंचर्स विभिन्न चरणों में निवेश, अवसंरचना और परामर्श के जरिए सहायता प्रदान करते हुए नवाचार तथा स्टार्टअप का हब बनेगा. टीबीआई में एक सलाहकार समिति होगी, जिसमें प्रमुख उद्योगपति, उद्यमी एवं तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होंगे. यह इन्क्यूबेटर को शैक्षिक एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञ परामर्शदाताओं और नेटवर्क से लाभ उठाने में समर्थ बनाएगा.

अफगान शांति प्रक्रिया के तहत पीएम मोदी से मिले अफगान शांति परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला

  • 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान की शांति परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मिले। उन्होंने भारत-अफगानिस्तान संबंधों को और मजबूती देने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता दोहराई।' श्रीवास्तव ने दोनों नेताओं की मुलाकात से संबंधित तस्वीरें भी साझा कीं। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद डॉ अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘शांति वार्ता को भारत का पूरा समर्थन है। अफगानिस्तान में होने वाले शांति समझौते का भारत पूरा समर्थन करेगा। 
  • भारत स्वतंत्र, लोकतांत्रिक, संप्रभु और शांत अफगानिस्तान के पक्ष में है।
  • पीएम ने भारत-अफगान संबंधों को और गहरा करने के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की है
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बैठक पर ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री ने भारत-अफगान संबंधों को और गहरा करने के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।’ 
  • भारत ने शांति वार्ता के पूर्ण समर्थन का एलान किया
  • पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए हुए अब्दुल्ला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात कर चुके हैं। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

अमेरिकी कवयित्री लुईस ग्लूक को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार

  • अमेरिकी कवयित्री लुइस ग्लूक को साल 2020 के लिए साहित्य का नोबल पुरस्कार दिया गया है. लुईस ग्लूक को उनकी बेहतरीन काव्यात्मक आवाज के लिए इस साल का नोबल दिया गया है. 
  • यह पुरस्कार कई साल के विवाद के बाद दिया गया है. साल 2018 में यह पुरस्कार तब टाल दिया गया था जब स्वीडिश एकेडमी यौन शोषण के आरोपों से हिल उठी थी और इसके सदस्यों को सामूहिक रूप से इस्तीफा देना पड़ा था.अमेरिकी कवयित्री लुइस ग्लूक ने साल 1968 में फर्स्टबोर्न के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.
  • स्टाकहोम में स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंसेज के पैनल ने विजेताओं की घोषणा की. नोबल पुरस्कार के तहत स्वर्ण पदक, एक करोड़ स्वीडिश क्रोना (तकरीबन 8.20 करोड़ रुपये) की राशि दी जाती है. 
  • स्वीडिश क्रोना स्वीडन की मुद्रा है. यह पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबल के नाम पर दिया जाता है. जल्द ही लुईस ग्लूक अमेरिकी समकालीन साहित्य में सबसे प्रमुख कवियों की सूची में शामिल हो गई थीं. 
  • लुईस ग्लक के सबसे प्रशंसित संग्रह में से एक द वाइल्ड आइरिस है, जो साल 1992 में प्रकाशित हुआ था. इस संग्रह की एक कविता स्नोड्रॉप्स में उन्होंने सर्दियों के बाद के जीवन की चमत्कारी वापसी का वर्णन किया है. साल 2019 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार आस्ट्रियाई मूल के लेखक पीटर हैंडका को दिया गया था. 
  • उन्हें यह पुरस्कार उनके शानदार लेखन और भाषा में नवीनतम प्रयोग के लिए दिया गया था. इस साल चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले तीन वैज्ञानिकों में से एक हार्वी जेम्स ऑल्टर एक अमेरिकी चिकित्सा शोधार्थी, वायरोलॉजिस्ट और फिजिशियन हैं. 
  • ::Economy::

एम. राजेश्वर राव बने रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर

  • सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वरिष्ठतम कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव को केंद्रीय बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक अधिसूचना में कहा, ‘नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एम. राजेश्वर राव को रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। 
  • वह केंद्रीय बैंक में कार्यकारी निदेशक हैं।’
  • राव की नियुक्ति एन. एस. विश्वनाथन के पद छोड़ने के बाद खाली हुए पद पर की गई है। विश्वनाथन ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपना कार्यकाल समाप्त होने से तीन महीने पहले इस्तीफा दे दिया था। भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के मुताबिक केंद्रीय बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं।
  • राव ने 36 साल तक आरबीआई में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। वह केंद्रीय बैंक में आंतरिक ऋण प्रबंधन, फाइनेंशियल मार्केट्स ऑपरेशंस, इंटरनैशनल और सेक्रेटेरियल डिपार्टमेंट्स के इंचार्ज हैं।
  • एनडीबी बैंक ने मुंबई मेट्रो, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस परियोजना के लिये कर्ज की मंजूरी दी
  • ब्रिक्स देशों के नव विकास बैंक (एनडीबी) ने मुंबई मेट्रो के लिये 24.1 करोड़ डॉलर और दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना के लिये 50 करोड़ डॉलर के कर्ज की मंजूरी दी है। 
  • ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) द्वारा गठित शंघाई स्थित बैंक ने एक बयान में कहा कि दोनों ऋणों को एनडीबी के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है। 
  • मुंबई मेट्रो रेल दो परियोजना के लिये 24.1 करोड़ डॉलर का कर्ज का उपयोग मेट्रो रेल लाइन- छह के क्रियान्यवयन में किया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 14.47 किलोमीटर है। मुंबई मेट्रो रेल- दो परियोजना का मकसद शहर में यातायात की स्थिति को बेहतर बनाना है। 
  • परियोजना का क्रियान्वयन बृहन मुंबई क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण करेगा। बयान के अनुसार एनडीबी मुंबई में मेट्रोल लाइन के क्रियान्वयन में सहायता कर रहा है। एनडीबी ने 58 किलोमीटर (लाइन 2 और लाइन 7) के वित्त पोषण की मंजूरी नवंबर 2018 में दी थी। इसके अलावा एनडीबी निदेशक मंडल ने दल्लिी-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस परियोजना के लिये 50 करोड़ डॉलर के कर्ज की भी मंजूरी दी है। 
  • आरआरटीएस की कुल लंबाई 82.15 किलोमीटर होगी। इसमें 14.12 किलोमीटर भूमिगत और 68.03 किलोमीटर ऊपर उठा हुआ होगा। इसमें 25 स्टेशन होंगे। इसे इस रूप से तैयार किया जा रहा है कि इस पर 180 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चल सकेगी। अधिकतम परिचालन गति 160 किलोमीटर होगी। इससे दिल्ली से मेरठ की यात्रा 60 मिनट में की जा सकेगी।

::SCIENCE AND TECH::

सफल परीक्षण के बाद एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' से लैस किया गया सुखोई-30 विमान

  • भारत ने नयी पीढ़ी की विकिरण रोधी यानी एंटी-रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ का सफल परीक्षण किया जो भारतीय वायु सेना के रणनीतिक अस्त्र-शस्त्र भंडार में शामिल होगी. 
  • भारत की पहली स्वदेश निर्मित विकिरण रोधी मिसाइल रुद्रम-1 की गति मैक दो या ध्वनि की गति से दोगुनी है. 
  • मिसाइल अब वायु सेना में शामिल होने के लिए तैयार है इसे सुखोई लड़ाकू विमानों के साथ जोड़ा जाएगा. 
  • भारत ने एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-1 के सफल परीक्षण के बाद इसे भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 लड़ाकू विमान में लैस किया है. 
  • अधिकारियों के अनुसार सुबह करीब 10.30 बजे ओडिशा के बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज से मिसाइल का परीक्षण प्रक्षेपण किया गया.

::SPORTS::

अर्जेंटीना, उरूग्वे ने विश्व कप क्वालीफायर मैच जीते

  • अर्जेंटीना के लिये लियोनेल मेस्सी और उरूग्वे के लिये लुईस सुआरेज ने एक एक गोल किया ।
  • अर्जेंटीना ने इक्वाडोर को मेस्सी के एकमात्र गोल के दम पर हराया । वहीं चिली के खिलाफ मोंटेवीडियो में सुआरेज ने उरूग्वे के लिये पहला गोल किया । उरूग्वे ने यह मैच 2 . 1 से जीता ।
  • पराग्वे को पेरू ने 2 . 2 से ड्रा पर रोका ।
  • अगले विश्व कप में दक्षिण अमेरिका की चार टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि पांचवीं टीम अंतर महाद्वीपीय प्लेआफ क्वालीफिकेशन से जा सकती है । क्वालीफिकेशन मार्च 2022 में खत्म होंगे ।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट