Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-36

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-36

1. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. एक पंजाकार डेल्टा तब निर्मित होता है, जब नदी जल समुद्र जल से हल्का होता है।
2. मिसिसीपी और गंगा नदियाँ पेजाकार डेल्टा बनाती है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. सूची-1 का सूची-2 से मिलान कीजिए और नीचे दिए हुए कोड से सही उत्तर चुनिए-

सूची.1 चक्रावात सूची.2 क्षेत्र

A) विली-विलीस 1. फिलीपीस
B) बैग्यो 2. जापान
C) टाइफून 3. उत्तरी आस्टेलिया
D) उष्णकटिबंधीय चक्रवात 4. हिंद महासागर

(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 3 2 1 4
(d) 1 2 4 3

3. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. विशिष्ट आर्द्रता प्रतिईकाई हवा के भार मे जलवाष्प का भार है, जिसे हवा के ग्राम प्रतिकिलो मे व्यक्त किया जाता है।
2. सापेक्षिक आर्द्रता हवा की वास्तविक जलवाष्प मात्रा का एक निश्चित तापमान पर इसकी जलवाष्प धारित की क्षमता का अनुपात है, जिसे प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. पक्षाभा बादल 4000-7000 मीटर की ऊँचाई पर निर्मित होते है।
2. कपासी बादल जो कपास की रूई जैसे लगते हैं, सामान्यतः 8000-12000 मीटर की ऊँचाई पर बनते है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. भूमध्यरेखा के 35॰ और 60॰ उत्तर व दक्षिण अक्षांशो के बीच पूर्वी तट पर वर्षा ज्यादा वर्षा होती है।
2. भूमध्यरेखा के 45॰ और 60॰ उत्तर तथा दक्षिण अक्षांशो के बीच सर्वप्रथम महाद्वीपो के पश्चिमी सीमांतो पर वर्षा होती है और यह पूर्व की ओर घटती जाती है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. कोपेन की जलवायु वर्गीकरण योजना के संदर्भ मे निम्न कथनों पर विचार करें-

1. उष्णकटिबंधीय आर्द्र जलवायु कर्क और मकर रेखा के बीच पाई जाती है।
2. उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु अमेजन बेसिन, पश्चिमी विषुवतीय अफ्रीका और ईस्टइंडीज के द्वीपो पर विस्तृत है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. उष्णकटिबंधीय मानसून के सबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. उष्णकटिबंधीय मानसूनी भूमि के पेड़ सामान्यतः पतझड़ी प्रकृति के होते है।
2. वर्षा की मात्रा और आवृति वर्षा ऋतु के अंत की ओर घटती जाती है।
3. भूमध्यरेखीय जंगलो की तुलना में इनके जंगल ज्यादा खुले व कम उत्पादक होते हैं।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

8. भूमध्यरेखीय आद्र्र जलवायु के बारे मे निम्न कथनों पर विचार करें-

1. माध्य मासिक तापमान बहुत कम विचलन के साथ हमेशा 80॰ थ् के आस पास रहता है।
2. भूमध्यरेखीय वनस्पति में बहुत भारी मात्रा में सदाबहार पेड़ जैसे- महोगनी, एबोनी और डेवुड पाये जाते हैं।
3. भूमध्यरेखीय क्षेत्र सामान्यतः विरलतः बसे हुए हैं।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

9. सवाना या सुडान जलवायु के संबध मे निम्न कथनों पर विचार करें-

1. सूडान जलवायु मे एकांतर क्रम से गर्म व वर्षा का मौसम और कोष्ण शुष्क मौसम की विशेषता समाहित है।
2. सवाना भूदृश्य में लंबे घास और छोटे पेड़ हर जगह पाये जाते हैं।
3. सवाना जलवायु संक्रमणात्मक प्रकार की एक जलवायु है, जो भूमध्यरेखीय जंगलो और व्यापारिक पवन गर्म मरूस्थल के बीच पाये जाते हंै।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

10. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. विश्व के प्रमुख उष्ण मरूस्थल 15॰ और 30॰ उत्तर तथा दक्षिण अक्षांशो के बीच महाद्वीपों के पूर्वी तट पर अवस्थितहै।
2. उष्ण मरूस्थल में कोई शीत ऋतु नहीं होती और गर्मी का औसत तापमान 86॰थ् के आसपास होता है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5 (c) 6 (a) 7 (d) 8 (d) 9 (d) 10 (b)