Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-1

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-1

निर्देशः आगामी प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को ‘ कथन  (।) तथा दूसरे को ‘कारण (त्)" कहा गया है । इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए
  नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर सुनिये-

(a)    । तथा । दोनों सही हैं तथा त्ए । की सही व्याखा है।
(b)    । तथा त् दोनों सही हैं परन्तु त्ए । की सही व्याख्या नहीं है।
(c)    । सही है परन्तु त् गलत है ।
(d)    । गलत है, परन्तु त् सही है ।

1-    निम्नलिखित मुगल अमीरों पर विचार कीजिएः

1-    अफजल खाँ    2-    महाबत खाँ    
3-    अली मर्दान खाँ    4-    आसफ खाँ

उपर्युक्त अमीरों का सही कालानुक्रम क्या है ?
(a)    1 - 2 - 3 - 4    (b)     4 - 3 - 2 - 1
(c)     3 - 1 - 4 - 2    (d)    4 - 2 - 3 - 1

2-    निम्नलिखित मे से किन्होंने गाँधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?

1-    मोतीलाल नेहरू    2-    तेज बहादूर सप्रू
3-    मदन मोहन मालवीय    4-    एम आर जयकर
5-    सी- वाई- चिन्तामणि

 नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(a)    1 और 2    (b)    2 और 4
(c)    2 और 3    (d)    4 और 5

3    ऐनी बेसेंट के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा वक्तव्य सही नहीं है?

(a)    वह आयरिश महिला थी
(b)    वह थियोसोफिकल सोसायटी से सक्रिय रूप से जुड़ी थी
(c)    वह होमरूल आन्दोलन से जुड़ी थीं    
(d)    वह महिला विश्वविधालय की संस्थापिका थीं

4    1993 के प्रान्तीय विधान सभा चुनावों के उपरान्त मुस्लिम लीग की राजनीति के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

    (a)    मुस्लिम लीग द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ गठजोड़ मन्त्रिमण्डल बनाने की इच्छा थी
    (b)    जिन्ना ने कांग्रेस को ‘‘शक्ति के मद में चूर’ होने की आलोचना की
    (c)    मुस्लिम लीग ने कांग्रेस-शासित प्रान्तों में मुसलमानो के प्रति दुर्व्यवहार पर रिपोर्ट तैयार करायी 
    (d)    बंगाल, सिन्ध और उत्तर-पश्चिम सीमान्त, प्रान्त में मुस्लिम लीग मंत्रिमण्डलों ने त्यागपत्र दे दिया

5-    निम्नलिखित पर विचार कीजिएः 

    1-    अमृत बाजार पत्रिका 1868 में प्रारम्भ हुई थी।
    2-    अरूणा आसफ अली कांग्रेस महिला स्वयंसेवक कोर की संस्थापक थीं
    3-    बीना दास ने दीक्षांत-समारोह में अपनी उपाधि लेेते समय गवर्नर पर गोली चला दी थी
    4-    लतिका धोष ने चटगांव शस्त्रगार पर होने वाले धावे में भाग लिया था।

        उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?
    (a)    1, 2 और 4
    (b)    1, 3 और 4
    (c)    केवल 1 और 3    (d)    केवल 2 और 4

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (d)     2 (b)     3 (d)     4 (d)     5 (c)