यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - विश्व का भूगोल"

IAS EXAM

यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - विश्व का भूगोल"

1. पशुओं का एक वर्ग जिसे मार्सुपियल (शिशुधानी स्तनी) नाम से जाना जाता है, एक लाक्षणिक विशेषता हैः (2001)

(a) अफ्रीका की
(b) आस्ट्रेलिया की
(c) दक्षिणी अमरीका की
(d) दक्षिणी-पूर्वी एशिया की

2. मानचित्रा मध्य एशिया क्षेत्र के 1, 2, 3, एवं 4 से अंकित, चार नगरों को दर्शाता है। निम्नलिखित सूची से इन्हें पहचानिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2001)
नगर
(A) बिश्केक
(B) आश्खाबाद
(C) ताशकन्द
(D) दुशाम्बे



4. निम्नलिखित देशां पर विचार कीजिएः (2002)

1. अल्बनिया
2. बोस्निया हर्सेगोविना
3. क्रोएशिया
4. मेसिडोनिया

इनमें से किस देश/किन देशों की सीमा एड्रिएटिक सागर के रूप में है?

(a) 1 और 2
(b) 1,2 और 3
(c) केवल 4
(d) 3 और 4

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

5. निम्न देशों में से किस एक की सीमा कॅस्पियन सागर से नहीं लगी है। (2003)

(a) आर्मेनिया
(b) अजरबेजान
(c) कजाखिस्तान
(d) तुर्कमेनिस्तान

6. विश्व वनक्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक हैं? (2003)

(a) शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन
(b) शीतोष्ण पर्णपाती वन
(c) उष्णकटिबंधीय मानसून
(d) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

7. निम्न में से किन के साथ इजराईल की सांझी सीमाएं हैं? (2003)

(a) लेबनान, सीरिया, जोर्डन व मिस्त्रा
(b) लेबनान, सीरिया, तुर्की व जोर्डन
(c) साइप्रस, तुर्की, जोर्डन व मिस्त्रा
(d) तुर्की, सीरिया, ईराक व यमन

8. निम्न देशों में से कौन-सा एक स्थल रूद्ध हैं? (2003)

(a) बोलीविया
(b) पेरू
(c) सुरिनाम
(d) उरूग्वे

9. नीचे दिए गए मानचित्रा में हिन्द महासागर क्षेत्र के चार द्वीप अर्थात् (।) सैशल्स, (ठ) चागोस, (ब्) मारिशियस और (A) सोकोट्रा को 1, 2, 3, और 4, के रूप में अंकित किया गया है। इन्हे सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।

10. एशिया की विशाल नदी मेकाँग निम्नलिखित देशों में से किसमें नही बहती? (2004)

(a) चीन
(b) मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d) लाओस

11. निम्नलिखित देशों में से किसके साथ लाटविया की सीमाएँ नहीं मिलती? (2004)

(a) रूस
(b) एस्टोनिया
(c) लिथुआनिया
(d) पौलेण्ड

12. निम्न में से कौन-सा एक पनामा का सीमावर्ती नहीं है? (2004)

(a) कोस्टारिका
(b) प्रशान्त महासागर
(c) कोलम्बिया
(d) वेनेजुएला

13. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिएः (2004)

कूटः

    (A) (B) (C) (D)

(a) 1     2     5     4
(b) 3     4     2     1
(c) 1     4     2     3
(d) 3     2     5     1

15. विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी से संबंद्ध है?

(a) आमंजन
(b) मिस्सोरी
(c) सैंट लॉरनस
(d) जैम्बेजी

16. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. ग्रेट ब्रिटेन में इग्लैंड, वेल्स, स्कॉउटलैण्ड तथा उत्तरी आयरलैंड अन्तर्विष्ट हैं।
2. इंग्लैण्ड, यूनाइटेड किंगडम के कुल क्षेत्रफल के 60% से कम में फैला हुआ है।

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न ही 1 व न ही 2

18. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा लिथुआनिया का सीमावर्ती नहीं है? (2005)

(a) पौलेंड
(b) यूक्रेन
(c) बेलारस
(d) लाटविया

19. बालिआरिक द्वीप समूह कहाँ स्थित हैं?

(a) भूमध्य सागर
(b) काला सागर
(c) बाल्टिक सागर
(d) उत्तरी सागर

20. उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए नीचे दिए गए पाकिस्तानी नगरों का सही अनुक्रम कौन-सा है? (2005)

(a) इस्लामाबाद-गुजरांवाला-पेशावर-मुल्तान
(b) पेशावर-गुजरांवाला-मुल्तान-इस्लामाबाद
(c) पेशावर-इस्लामाबाद-गुजरांवाला-मुल्तान
(d) इस्लामाबाद-मुल्तान-पेशावर-गुजरांवाला

21. नीचे दिए गए युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? (2005)

(a) बहामास : नस्साऊ
(b) कोस्टारिका : सान जोस
(c) निकारागुआ : बेल्मोपान
(d) डामिनिकन रिपब्लिक : सांटो डोमिंगो

22. निम्न देशों में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है?

(a) म्यांमार
(b) इंडोनेशिया
(c) मॉरीशस
(d) सिंगापुर

23. निम्न देशों में से किस एक की राजभाषा स्पेनिश नहीं है? (2005)

(a) चिली
(b) कोलम्बिया
(c) कांगो गणराज्य
(d) क्यूबा

24. सूची-(प्) को सूची-(प्प्) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2005)

25. पृथ्वी के कुल भूमिक्षेत्र के अपनी-अपनी प्रतिशतता के अवरोही क्रम में नीचे दिए गए महाद्विपों का सही अनुक्रम कौन-सा है? (2005)

(a) उत्तरी अमरीका-अफ्रीका-दक्षिणी अमरीका-यूरोप
(b) अफ्रीका-उत्तरी अमरीका-दक्षिणी अमरीका-यूरोप
(c) उत्तरी अमीरका-अफ्रीका-यूरोप-दक्षिणी अमरीका
(d) अफ्रीका-उत्तरी अमरीका-यूरोप-दक्षिणी अमरीका

26. निम्न में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? (2005)

(a) साइकन रेल सुरंग : चीन
(b) पेट्रोनस टावर्स : मलेयशिया
(c) अप्पालेचियन पथ : संयुक्त राज्य अमेरीका
(d) रोगन बाँध : तजाकिस्तान

27. निम्नलिखित नगरों में कौन-सा एक दिए देश की भूतपूर्व राजधानी नहीं रहा (देश कोष्ठक में दिया गया है)?

(a) कराची (पाकिस्तान)
(b) आकलैंड (न्यूजीलैंड)
(c) क्योटो (जापान)
(d) ब्रिस्बेन (आस्ट्रेलिया)

28. पराना नद पर निर्मित इतेपु बाँध विश्व के सबसे बड़े बाँधों में से एक है। निम्नलिखित देशों में से कौन-से दो देशों की यह संयुक्त परियोजना है? (2005)

(a) ब्राजील और पेरु
(b) परागुये और इक्वाडोर
(c) ब्राजील और परागुये
(d) कोलम्बिया और परागुये

30. वर्ष 2004 में निम्नलिखित देशों में से किस एक में उष्णकटिबन्धी जीन तूफान द्वारा उत्पन्न आप्लावन तथा सर्पी कीचड़ के कारण सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई?

(a) कोलम्बिया
(b) हेती
(c) सूडान
(d) घाना

31. ज्वालामुखी पर्वत ‘माउंट सेंट हेलन्स’ कहाँ स्थित है? (2005)

(a) चिली
(b) जापान
(c) फिलीपीन
(d) संयुक्त राज्य अमरीका

32. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा एक यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक है? (2006)

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) कनाडा
(c) जर्मनी
(d) जाम्बिया

33. निम्न नगरों में से किस एक में हुयांगपू नदी बहती है? (2006)

(a) बीजिंग
(b) हो ची मिन्ह नगर
(c) शंघाई
(d) मनीला

34. निम्नलिखित देशों में से किनके बीच ऐतिहासिक मकदूनिया क्षेत्र की दावेदारी झगड़े की जड़ रही है? (2006)

(a) पुर्तगाल तथा स्पेन
(b) बुल्गेरिया तथा यूनान
(c) रोमानिया तथा बुल्गेरिया
(d) पुर्तगाल तथा यूनान

35. भारत और चीन के अतिरिक्त निम्नलिखित में से कौन-से समूह में दिए गए देश म्यांमार के सीमावर्ती हैं?(2006)

(a) बंग्लादेश, थाईलैण्ड और वियतनाम
(b) कम्बोडिया, लाओस और मलेशिया
(c) थाईलैंड, वियतनाम और मलेशिया
(d) थाईलैंड, लाओस और बंग्लादेश

36. निम्नलिखित समूहों में से किस एक के देशों में से भूमध्यरेखा गुजरती है? (2006)

(a) ब्राजील, जाम्बिया और मलेशिया
(b) कोलम्बिया, केन्या और इंडोनेशिया
(c) ब्राजील, सूडान और मलेशिया
(d) वेनेजुएला, इथियापिया और इंडोनेशिया

37. निम्न युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) स्लोवेनिया - ब्राटिसलावा
(b) सेशेल्स - विक्टारिया
(c) सिएरा लियोन - फ्रीटाऊन
(d) उजबेकिस्तान - ताशकंत

38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. भौमिक मील की दूरी समुद्री मील से कम होती है।
2. हारटन पूर्वी अफ्रीकी तट की धूल-भरी भूमि-पवन है।
3. ग्रीस तथा अल्बानिया आइबेरियन प्रायद्वीप के भाग हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 3
(d) केवल 1

39. निम्न महासागरों में से किस एक में डायामेंटीना परिखा स्थित है? (2006)

(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द माहासागर
(d) उत्तरध्रुवीय महासागर

40. बरमुदा त्रिकोण निम्न स्थानों में से किन तक विस्तृत है?

1 दक्षिण फ्लोरिडा
2. पुअर्टो रीको
3. हवाई द्वीपसमूह

कूटः

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3

41. निम्नलिखित नगरों में से कौन-से एक में दक्षिण अफ्रीका की पार्लियामेन्ट स्थित है?

(a) प्रिटोरिया
(b) डरबन
(c) जोहान्सबर्ग
(d) केपटाउन

42. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2007)

43. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी सबसे लंबी है?

(a) अमेजन
(b) आमूर
(c) कांगो
(d) लीना

44. निम्नलिखित जलडमरूमध्यों में से किस एक में से निकाली गई सुरंग यूनाईटेड किंगडम और फ्रांस को जोड़ती है? (2007)

(a) डेविस जलडमरूमध्य
(b) डेन्मार्क जलडमरूमध्य
(c) डोवर जलडमरूमध्य
(d) जिबराल्टर जलउमरूमध्य

45. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)

1. अटलांटिक महासागर की तुलना में प्रशांत महासागर में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है?
2. दक्षिणी गोलार्ध की तुलना में उत्तरी गोलार्ध में तापमान का वर्षिक परिसर अधिक है?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

46. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति (रीफ) निम्नलिखित देशों में से किस एक के तट के निकट पाई जाती है? (2007)

(a) आस्ट्रेलिया
(b) क्यूबा
(c) घाना
(d) फिलिप्पीन्स

47. कथन (A):  किसी भी अफ्रीकी देश में चाय बागान नहीं हैं। (2007)

कारण (R):  चाय के पौधों को उच्च ह्मूमस युक्त उर्वर मृदा की आवश्यकता होती है।

48. किसी एक क्षण, निम्नलिखित नगरों में से किस एक में घड़ी का समय अन्य तीन नगरों के घड़ी के समयों के समान नहीं होता? (2007)

(a) लंदन (यू.के.)
(b) लिस्बन (पुर्तगाल)
(c) अक्रा (घाना)
(d) आदिस अबाबा (ईथिओपिया)

49. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व में कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है? (2008)

(a) तेलुगू
(b) तमिल
(c) बंगला
(d) मालयालम

50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलडमरूमध्य अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है? (2008)

(a) मलक्का जलडमरूमध्य
(b) बेरिंग जलडमरूमध्य
(c) फ्लोरिडा का जलडमरूमध्य
(d) जिब्राल्टर का जलडमरूमध्य

51. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्यरेखा के सर्वाधिक निकट है? (2008)

(a) कोलम्बो
(b) जकार्ता
(c) मनीला
(d) सिंगापुर

52. निम्नलिखित में से किन देशों की मॉलडोवा के साथ साझी सीमाएं हैं? (2008)

1. युक्रेन
2. रोमानिया
3. बेलारूस

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2008)

1. अजमान, संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरातों में से एक है।
2. रस अल-खेमाह, संयुक्त अरब अमीरात से जुड़ने वाला अन्तिम शेख-राज्य था।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

54. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा अवस्थित है? (2008)

(a) बाल्टिक सागर
(b) भूमध्य सागर
(c) काला सागर
(d) उत्तरी सागर

55. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः (2009)

प्रसिद्ध             स्थान देश

(a) कान :                         फ्रांस
(b) डवोस :                     डेनमार्क
(c) रोलाँ गारो :              द नीदरलैंड्स

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, मलेशिया देश की प्रशासनिक राजधानी/नया संघीय प्रशासनिक केन्द्र है?

(a) कोटा भारू
(b) कुआला टैरेंगानू
(c) पुत्राजाया
(d) ताइपिंग

57. निम्नलिखित देशों में से किसके पास दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार (रिजर्व) हैं? (2009)

(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) रशियन फेडरेशन
(d) यू.एस.ए.

58. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिएः (2009)

1. आस्ट्रेलिया
2. नामिबिया
3. ब्राजील
4. चिली

उपर्युक्त में से किन-किन से होकर मकर रेखा गुजरती है?

(a) केवल 1
(b) 2, 3, और 4
(c) 1, 2, और 3
(d) 1, 2, 3, और 4

59. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक, सही सुमेलित नहीं है? (2009)

61. निम्नलिखित युग्मां में से कोनसा एक सही सुमेलित नहीं है? (2009)

(a) जापन : निक्की
(b) सिंगापुर : श्कॉम्प
(c) यू.के. : एफ.टी.एस.ई.
(d) यू.एस.ए. : नास्दाक

62. निम्नलिखित नामों पर विचार कीजिएः (2009)

1. इके
2. केट
3. गुस्ताव

उपर्युक्त में से कौन-से उन प्रभुजनों (हरीकेन्स) के नाम हैं जो हाल में आए थे।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3

63. मलक्का के जलडमरूमध्य में से यात्रा करते हुए निम्नलिखिम में से किस एक से होकर गुजर सकते हैं? (2010)

(a) बाली
(b) बु्रनेइ
(c) जावा
(d) सिंगापुर

64. किसी एक भौगोलिक क्षेत्र की सुस्पष्ट विशेषताएं निम्नलिखित हैं- (2010)

(a) कोष्ण और शुष्क जलवायु
(b) सुहावना और आर्द्र शीतकाल
(c) सदाबहार ओक वृक्ष

उपर्युक्त विशेषताएं निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र की सुस्पष्ट विशेषताएं हैं?

(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(b) पूर्वी चीन
(c) मध्य एशिया
(d) उत्तरी अमेरिका का अटलांटिक तट

2011

1. अफ्रीकी और यूरेशियाई मरूस्थली क्षेत्र के निर्माण का/के मुख्य कारण क्या/क्या-क्या हो सकता है/सकते हैं?

1. यह उपोष्ण उच्च दाब कोशिकाओं (हाई प्रेशर सेल) में अवस्थित है।
2. यह उष्ण महासागर धाराओं के प्रभाव क्षेत्र में पड़ता है।

इस संदर्भ में उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

2. समतापमंडल के निचले भाग में जेट विमान बहुत आसानी और निर्विध्नता के साथ उड़ सकते हैं। इसका उपयुक्त स्पष्टीकरण क्या है? (2011)

1. समतापमंडल के निचले भाग में बादल या जल-वाष्प नहीं होते।
2. समतापमंडल के निचले भाग में ऊर्ध्वाधर पवन नहीं होतीं।

इस संदर्भ में उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन इस का/के उपयुक्त स्पष्टीकरण है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और ही 2

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. उच्चतर अक्षांशों की तुलना में निम्नतर अक्षांशों में जीवविविधता सामान्यतः अधिक होती है।
2. पर्वतीय प्रवणताओं (गेडिएन्ट्स) में, उच्चतर उन्नतांशों की तुलना में निरन्तर उन्नतांशों में जीवविविधता सामान्यतः अधिक होती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

3. मृदा का लवणीभवन मृदा में एकत्रित सिंचित जल के वाष्पीकृत होने से पीछे छूटे नमक और खनिजों से उत्पन्न होता है। सिंचित भूमि पर लवणीभवन का क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) यह फसलों के उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि लाता है
(b) यह कुछ मृदाओं को अपारगम्य बना देता है
(c) यह भौम जलस्तर को ऊपर ले आता है
(d) यह मृदा के वायु अवकाशों को जल से भर देता है

4. क्षुद्रग्रहों तथा धूमकेतु के बीच क्या अंतर होता है?

1. क्षुद्रग्रह लघु चट्टानी ग्राहिकाएं (प्लेनेटॉयड) हैं, जबकि धूमकेतु हिमशीतित गैसों से निर्मित होते हैं जिन्हें चट्टानी और धातु पदार्थ आपस में बांधे रखते हैं।
2. क्षुद्रग्रह अधिकांशतः बृहस्पति और मंगल के परिक्रमापथो के बीच पाए जाते हैं, जबकि धूमकेतु अधिकाशतः शुक्र और बुध के बीच पाए जाते हैं।
3. धूमकेतु गोचर दीप्तिमान तुच्छ दर्शाते हैं, जबकि क्षुद्रग्रह यह नहीं दर्शाते।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

5. उत्तरी गोलार्ध की तुलना में दक्षिण गोलार्ध में पश्चिमी पवन अधिक सशक्त तथा स्थाई होती हैं। क्यों?

1. उत्तरी गोलार्ध की तुलना में दक्षिण गोलार्ध में भू-खंड कम है।
2. उत्तरी गोलार्ध की तुलना में दक्षिण गोलार्ध में कोरिऑलिस बल अधिक होता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

6. निम्नलिखित में से किस के द्वारा भारत और पूर्वी एशिया के बीच नौसंचालन समय (नेविगेशन टाइम) और दूरी अत्यधिक कम किए जा सकते हैं?

1. मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच मलक्का जलडमरूमध्य को अधिक गहरा बना कर।
2. सियाम खाड़ी और अंडमान सागर के बीच का भूसंधि जलडमरूमध्य के पार नई नहर खोल कर।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

7. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल वनस्पति संरक्षण हेतु स्वस्थान ;पद ेपजनद्ध पद्धति नहीं है?

(a) जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिजर्व)
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय पार्क
(d) वन्यप्राणी अभयारण्य

8. यह संदेह है कि ऑस्ट्रेलिया में हाल में आयी बाढ़ ‘‘ला-नीना’’ के कारण आयी थी। ‘‘ला-नीना’’ ‘‘एल-नीनो’’ से कैसे भिन्न है?

1. ला-नीना विषुवतीय हिंद महासागर में समुद्र के असाधारण रूप से ठंडे तापमान से चरित्रित होता है, जबकि एल-नीनो विषुवतीय प्रशांत महासागर में समुद्र के असाधारण रूप से गर्म तापमान से चरित्रित होता है।
2. एल-नीनो का भारत की दक्षिण-पश्चिमी मानसून पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, किंतु ला-नीना का मानसूनी जलवायु पर कोई प्रभाव नहीं पड़त।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

9. सूक्ष्म-सिंचाई की पद्धति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

1. मृदा से उर्वरक/पोषक हानि कम की जा सकती है।
2. यह वर्षाधीन खेती की सिंचाई का एकमात्रा साधन है।
3. इससे कुछ कृषि क्षेत्रों में भौम जलस्तर को कम होने से रोका जा सकता है।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

10. जब किसी वृक्ष की छाल, वृक्ष के आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है, तो यह वृक्ष धीरे-धीरे सूख कर मर जाता है, क्योंकि

(a) मृदा से जल वायव अंगों में नहीं पहुंच पाता
(b) जड़ें ऊर्जा से वंचित रह जाती है
(c) वृक्ष मृदा-जीवाणुओं से संक्रमित हो जाता है
(d) जड़ों को श्वसन हेतु ऑक्सीजन नहीं प्राप्त हो पाता

11. यदि उष्णकटिबंधीय वर्षा-वन काट दिया जाए, तो यह उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन की तुलना में शीर्घ पुनर्योजित नहीं हो पता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकिः

(a) वर्षा-वन की मृदा में पोषकों का अभाव होता है
(b) वर्षा-वन में वृक्षों के प्रवर्ध्यों की जीवनक्षमता दुर्बल होती है
(c) वर्षा-वन की जातियां धीमी गति से बढ़ती है
(d) विदेशज जातियां वर्षा-न की उवर्र मृदा पर अतिक्रमण कर जाती है।

12. हिमालय पर्वत प्रदेश जाति-विविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। इस संवृति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सबसे उपयुक्त है?

(a) यहां अधिक वर्षा होती है जो प्रचुर वनस्पति वृद्धि को बढ़ावा देती है
(b) यह विभिन्न जीव-भौगोलिक क्षेत्रों का संगम है
(c) इस क्षेत्र में विदेशज तथा अतिक्रामक जातियां प्रवेश नहीं कराई गई हैं
(d) यहां मनुष्यों का कम हस्तक्षेप है

13. पृथ्वी के वायुमंडल में आयनमंडल कहलाने वाली परत रेडियो संचार को सुसाध्य बनाती है। क्यों?

1. ओजोन की उपस्थिति रेडियो तरंगों को पृथ्वी की ओर परावर्तित करती है।
2. रेडियो तरंगों की तरंग-दैर्ध्य अति दीर्घ होती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

14. अंटार्कटिक क्षेत्र में ओजाने छिद्र का बनना चिंता का विषय है। इस छिद्र के बनने का संभावित कारण क्या है? (2011)

(a) विशिष्ट क्षोभमंडलीय विक्षोभ की उपस्थिति; तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(b) विशिष्ट ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की उपस्थिति; तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(c) ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की अनुपस्थिति; तथा मेथेन और क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(d) वैश्विक तापन से धु्रवीय प्रदेश में हुई तापमान वृद्धि

15. दो महत्वपूर्ण नदियां - जिनमें से एक का स्रोत झारखंड में है (और जो उड़ीसा में दूसरे नाम से जानी जाती है) तथा दूसरी जिसका स्रोत उड़ीसा में है - समुद्र में प्रवाह करने से पूर्व एक ऐसे स्थान पर संगम करती है जो बंगाल की खाड़ी से कुछ ही दुर है। यह वन्यजीन तथा जैवविविधता का प्रमुख स्थल है और सुरक्षित क्षेत्रहै। निम्नलिखित में वह स्थल कौन-सा है?

(a) भितरकनिका
(b) चांदीपुर-ऑन-सी
(c) गोपालपुर-ऑन-सी
(d) सिमलीपाल

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे