(Getting Started) स्नातक के छात्र आईएएस की तैयारी कैसे करें ? एक वर्णन


स्नातक के छात्र आईएएस की तैयारी कैसे करें ? एक वर्णन


संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिन परीक्षा मानी जाती है । देश के लाखों युवा आईएएस बनने का सपना देखते हैं, परन्तु इस परीक्षा की प्रकृति एवं प्रक्रिया को देखते हुए इसमें सफलता हेतु एक बेहतर रणनीति के साथ अच्छी तैयारी की आवश्यकता होती है । अभ्यर्थी यदि अपनी स्नातक शिक्षा के दौरान ही आईएएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें तो इस प्रतिष्ठित सेवा में जाने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं । स्नातक के दे दौरान आईएएस परीक्षा की तैयारी किस प्रकार से की जाये , इस सम्बन्ध में आईएस एग्जाम पोर्टल यहाँ कुछ रणनीति साँझा कर रहे हैं ।

जैसा कि सिविल सेवा परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा में सफलता हेतु अभ्यर्थी में योग्यता के साथ-साथ पर्याप्त धैर्य की आवश्यकता होती है । अभ्यर्थी को तैयारी शुरू करने से पहले इस बात का स्वयं से आंकलन करना चाहिए कि क्या उसमे इतनी योग्यता और धैर्य है कि इस मैराथन रूपी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेगा या नहीं?

परीक्षा हेतु रणनीति:

  • आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए 2 या 3 वर्ष का समय पर्याप्त होता है लेकिन अभ्यर्थी को यदि विषयवस्तु की आधारभूत समझ नहीं है तो इस परीक्षा में कभी भी सफलता नहीं मिल सकती । स्नातक शिक्षा के दौरान छात्र विषयबस्तु के आधारभूत समझ को बढ़ा सकता है । इसके लिए NCERT की किताबों का अध्ययन लाभदायक होगा । NCERT की किताबों का कोई विकल्प नहीं हैँ, इसके द्वारा छात्र अपनी आधारभूत समझ के साथ अपनी विश्लेषणात्मक क्षमता और भाषायी कौशल का भी विकास कर सकता है ।

  • अभ्यर्थी को स्नातक शिक्षा के दौरान ही सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम के हिसाब से अध्ययन शुरू कर देना चाहिए । एक योजना और रणनीति के तहत अपने अध्ययन को पूरा करना चाहिए । स्नातक के छात्र के लिय सबसे बड़ा लाभ है कि स्नातक में लिए हुए विषय को ही सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा के एक विषय के रूप में ले सकता है। इसलिए स्नातक के दौरान ही उक्त विषय का गंभीर अध्ययन शुरू कर देनी चाहिए । उक्त विषय से सम्बंधित विश्वसनीय किताब का अध्ययन लाभदायक होगा ।

  • सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु समसामयिक मुद्दो की जानकारी होना आवश्यक है। छात्र यदि स्नातक से एक राष्ट्रीय समाचार पत्र जैसे की - द हिन्दू ,पढ़ने की आदत विकसित कर ले तो, समसामयिक मुद्दो की जानकारी तो होगी ही परीक्षा में सफलता की संभावना भी बढ़ जाएगी । साथ ही बीबीसी पर न्यूज़ बुलेटिन सुनना भी परीक्षा के दृष्टिकोण से लाभदायक होगा । सिविल सेवा परीक्षा हेतु समाचार पत्र कैसे पढ़े के लिए यहाँ क्लीक करें ।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


 

  • छात्रों को अध्ययन की शुरुआत कठिन किताबों के स्थान पर सरल किताबो से करनी चाहिए । जैसे किसी भी विषय की पढ़ाई की शुरुआत NCERT या NIOS की किताबो से करनी चाहिए । उस विषय सम्बंधितआधारभूत समझ विकसित करने के बाद सम्बंधित विषय के विश्वसनीय किताब का अध्ययन करना चाहिए।यह रणनीति परीक्षा के लिय सहायक होगा ।
     

 

  • स्नातक कर रहे छात्रों को पूरे तीन वर्ष का समय मिलता है, इन तीन वर्षो का अच्छे से सदुपयोग करना बेहतर होगा। एक योजना बना कर पुरे पाठ्यक्रम को पढ़ा जा सकता है ताकि स्नातक होने के बाद परास्नातक में ही सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके ।

एक्सप्रेस पॉइंट:

  • सिविल सेवा परीक्षा के लिय विषय का चयन करते समय किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए । बेहतर यही होगा कि संघ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट से यह पता लगाया जाए कि उक्त विषय से चयन का क्या अनुपात है ।

  • सामान्यतः स्नातक के छात्र अपने कॉलेज परीक्षा के दौरान ही पढ़ते हैं । सिविल सेवा परीक्षा में बड़ा पाठ्यक्रम होने की वजह से पुरे साल पढाई करनी होती है , इसलिए स्नातक छात्रों को सलाह दी जाती है कि धीरे-धीरे पढाई करने की अवधी को बढ़ाये ।

  • तथ्यों को रटने के बजाय विषयवस्तु को समझने में ध्यान देना चाहिय । इस रणनीति से छात्र अपनी अवधारणात्मक समझ को बढ़ा सकते हैं और सिविल सेवा परीक्षा में सफलता की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं ।


आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं।

IASEXAMPORTAL की ओर से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !

आईएस एग्जाम पोर्टल हिन्दी टीम

GIST और WEEKLY CURRENT AFFAIR के लिए Click करें।

© IASEXAMPORTAL.COM

आईएएस परीक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

आईएस एवं सिविल सेवा की अन्य अध्ययन सामग्री के लिए आईएस एग्जाम पोर्टल-हिंदी पर पधारें

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

Disclaimer: IASEXAMPORTAL.COM संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें |